उत्तर कोरिया में नही मिला अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव, अमेरिका सहित पूरी दुनिया हैरान!

उत्तर कोरिया में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस न मिलने के बाद अमेरिका सहित दुनियाभर के देश अंचभे में है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि या तो कम्यूनिस्ट देश अपने यहां कोरोना मामलों को छिपा रहा है या फिर वह संक्रमितों को सीधे मौत के घाट उतार देता है. इस बीच दक्षिण कोरिया में तैनात एक अमेरिकी कमांडर ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने चीन बॉर्डर से घुसने वाले लोगों को गोली मारने के आदेश दिए हैं जिससे कोरोना वायरस देश में न फैल सके.

उत्तर कोरिया
Photo- hindi.theprint.in

उत्तर कोरिया ने चीन बॉर्डर से घुसने वालों को गोली मारने के आदेश दिए हैं. अमेरिका औऱ यूएन के प्रतिबंधों के कारण उत्तर कोरिया की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. कहा जा रहा है कि अगर ऐसे में वहां कोरोना फैला तो हालात संभालने मुश्किल हो जायेंगे. हालांकि अब तक उत्तर कोरिया ने एक भी कोरोना केस की पुष्टि अपने यहां नही की है. इसी साल जनवरी में उत्तर कोरिया शासन ने चीन से लगती अपनी सीमाएं बंद करने का फैसला किया था. जुलाई में वहां कड़ी इमरजेंसी लागू कर दी गई थी और अब चीन बॉर्डर से आने वाले लोगों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं जिससे की देश में कोरोना न फैल सके.

वाशिंगटन में सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज की ओर से आयोजित एक ऑनलाइन कॉफ्रेंस में अमेरिकी कमांडर ने दावा किया है कि ”नॉर्थ कोरिया ने चीनी सीमा से सटे एक या दो किलोमीटर के इलाके को नया बफर जोन बनाया है. उन्होंने वहां पर नॉर्थ कोरिया की स्पेशल ऑपरेशंस फोर्स की तैनाती भी की है उनको देखते ही गोली मारने मारने के आदेश दिए गए हैं.”

Also Read- To Save Country From Meat Shortage Kim Jong-Un Asks to Give Up Pet Dogs

अमेरिकी कमांडर ने कहा की बॉर्डर बंद होने से उत्तर कोरिया में स्मगलिंग बढ़ी है. इसके अलावा चीन से आयात में भी 85 फीसदी की कमी आई है. उत्तर कोरिया में मायसाक तूफान ने भी जमकर तबाही मचाई है. सरकारी मीडिया के अनुसार देशभर में तूफान से दो हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. इसके बावजूद किम जोंग उन सरकार कोरोना को देश में आने से रोकने में लगी हुई है.