न्यूजीलैंड में एक अनोखी बोली लगाई गई है. दरअसल 4 पत्तियों वाले इस पौधे की ट्रेड मी वेबसाइट पर बोली लगाई गई है. जिसके बाद एक शख्स ने सर्वाधिक 8150 न्यूजीलैंड डॉलर यानि की करीब 4.02 लाख की बोली लगा कर इसे खरीद लिया. बताया जा रहा है कि यह पौधा दुर्लभ प्रजाति का है. इसमें पीले, गुलाबी, सफेद और बैंगनी रंग के पत्ते भी आते हैं. इसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा के रुप में भी जाना जाता है.

दुर्लभ प्रजाति का पौधा 4 लाख में बिका
न्यूजीलैंड में लगाई एक बोली में 4 पत्ते वाला पौधा करीब 4 लाख में ही बेचा गया है. पौधे बेचने वाले साइट ट्रेड मी ने अपने वैबसाइट पर लिखा- इस पौधे में वर्तमान में हर पत्ती पर चटक पीले रंग की पत्तियों के साथ 4 पत्तियां हैं. हरे रंग की पत्तियां पौधों को प्रकाश संश्लेषण की सुविधा देती है. वहीं कर हरी या हल्की पीली पत्तियां पौधे के विकास औऱ मरम्मत के लिए आवश्यक शक्कर का उत्पादन करती हैं.
Also Read- India Vs China: Beijing seeks meeting with Rajnath on SCO sidelines
इस दुर्लभ प्रजाति के पौधे का वैज्ञानिक नाम राफिडफोरा टेट्रासपेर्मा है. आमतौर पर इसे 14 सेंटीमीटर के काले गमले में लगाया जाता है. इस पौधे को बेचने वाली कंपनी की प्रवक्ता रुबी टॉपजैंड ने कहा कि अगस्त महीने की शुरुआत में इसकी सबसे ऊंची कीमत 6500 डॉलर्स यानि की 4.77 लाख रुपये गई थी. इसके बाद अगस्त के अंत मे इसे एक खरीददार ने 5.98 लाख रुपये में खरीद डाला. इस पौधे की मांग अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी है. बता दें कि इसे खरीदने वाले लोग इसकी देखभाल के लिए कई जरुरी उपाय करते हैं.
यह भी पढ़ें- हाईवे के रास्ते में आ रहा था ‘400 साल पुराना’ पेड़, बचाने के लिए नितिन गडकरी ने कर दिया गजब का काम !