यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, जौनपुर में चुनावी रैली में कहा कि सरकार ‘लव जिहाद‘ को सख्ती से रोकेगी और प्रभावी कानूनबनाएगी।

चुनावी सभा में किया दावा!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक चुनावी सभा में दावा किया है कि उनकी सरकार लव जिहाद को रोकेगी। यही नहींसरकार ने सख्त और प्रभावी कदम उठाने का भी दावा किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर वे सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य है‘ कीयात्रा अब निकलने वाली है।
Also read: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला अब निवासी न होने पर भी ले सकते हैं जम्मू-कश्मीर में ज़मीन!
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश!
योगी जी ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि शादी–ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। धर्म परिवर्तन नहींकिया जाना चाहिए, इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार यह निर्णय ले रही है कि वे लव जिहाद को सख्ती से रोकने काकार्य करेंगे।एक प्रभावी कानून बनाएँगे।
बहन–बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ेंगे!
मुख्यमंत्री ने कहा कि छद्म वेश में, चोरी छुपे, नाम छुपाकर, स्वरूप छुपाकर जो लोग बहन–बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैंउनको पहले से मेरी चेतावनी, अगर वे सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य है‘ की यात्रा अब निकलने वाली है।
लाइव: जौनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ… https://t.co/NqrP5Aqbd8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2020