लव जिहाद चलाने वालों पर बिगड़े योगी, कहा नहीं माने तो अब ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा होगी शुरू

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, जौनपुर में चुनावी रैली में कहा कि सरकारलव जिहादको सख्ती से रोकेगी और प्रभावी कानूनबनाएगी।

Yogi
Credits Zee News

चुनावी सभा में किया दावा!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक चुनावी सभा में दावा किया है कि उनकी सरकार लव जिहाद को रोकेगी। यही नहींसरकार ने सख्त और प्रभावी कदम उठाने का भी दावा किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर वे सुधरे नहीं तोराम नाम सत्य हैकीयात्रा अब निकलने वाली है।

Also read: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला अब निवासी न होने पर भी ले सकते हैं जम्मू-कश्मीर में ज़मीन!

इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश!

योगी जी ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि शादीब्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। धर्म परिवर्तन नहींकिया जाना चाहिए, इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार यह निर्णय ले रही है कि वे लव जिहाद को सख्ती से रोकने काकार्य करेंगे।एक प्रभावी कानून बनाएँगे।

Also read: इसरो के चंद्रयान-1 ने 2009 में ही खोज लिया था चाँद पर पानी, नासा के सोफ़िया को अब मिले चाँद पर पानी के अंश!

बहनबेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ेंगे!

मुख्यमंत्री ने कहा कि छद्म वेश में, चोरी छुपे, नाम छुपाकर, स्वरूप छुपाकर जो लोग बहनबेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैंउनको पहले से मेरी चेतावनी, अगर वे सुधरे नहीं तोराम नाम सत्य हैकी यात्रा अब निकलने वाली है।