‘रसोड़े मे कौन था’.. वीडियो ने इस शख्स को रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया !

‘रसोड़े मे कौन था’.. वीडियो की वजह से एक शख्स रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गया. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो रसोड़े में कौन था जमकर वायरल हो रहा है. साधारण आदमी हो या सेलिब्रिटी हर कोई इस वीडियो को हंसाने के लिए शेयर कर रहा है. इस वीडियो को बनाने वाले 24 साल के य़शराज मुखाते अब सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं.

रसोड़े में कौन था
Photo-bhaskarassets.com

‘रसोड़े में कौन था’ से य़शराज की जिंदगी बदल गई

सोशल मीडिया पर इस समय एक मीम्स वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कंपोज करने वाले य़शराज मुखाते औरंगाबाद के रहने वाले हैं. इस म्यूजिशियन ने एक टीवी सीरियल के डायलॉग को म्यूजिक बीट पर इस तरह मिक्स किया है कि यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया.

Also Read-  Yashraj on his Kokilaben video: Never expected it go viral this way

य़शराज के अनुसार 20 अगस्त की शाम को जब उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया, उस वक्त उनके इंस्टाग्राम पर 25 हजार फॉलोवर थे, अब एक हफ्ते के अंदर 7 लाख हो चुके हैं. इसी तरह यूट्यूब के सब्सक्राइबर भी 10 हजार से बढ़कर अब 10 लाख के पार हो गए हैं.

इंडियन आइडल में गाने की पहली लाइन सुनते ही रिजेक्ट किया

य़शराज 2016 के इंडियल आइडल में ऑडिशन भी दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि वहां स्टूडियो राउंड से पहले भी तीन राउंड होते हैं. उसके फर्स्ट राउंड में ही मुझे बाहर कर दिया. य़शराज ने बताया कि जब मेरा नंबर आय़ा तो मैंने रॉय फिल्म का ‘तू है कि नहीं’.. गाना शुरु किया. लेकिन मैंने गाने का पहला शब्द ‘तुझसे ही..’ गाया इसलिए टीम ने मुझे बाहर जाने के लिए कह दिया.