सोने के आभूषण, बर्तन यहाँ तक कि कार और फोन के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी Gold Hotel के बारे में सुना है, सोने के साथ लोगों को विशेष आकर्षण होता है इसी बात को देखते हुए वियतनाम की राजधानी हनोई में सोने का एक भव्य आलीशान होटल बनाया गया है जो अपने आप में दुनिया का सबसे शानदार होटल है।
Picture – Social Media
Gold Hotel में हर चीज़ है सोने की
सोने के इस होटल की खास बात यह है कि इसमें हर चीज पर सोने का लेप लगा है, भले ही वो टॉयलेट सीट या बाथ टब ही क्यों ना हो। Gold Hotel में हर जगह सोने की परत दिखाई देती है। इसी साल 2 जुलाई को शुरू हुए इस डोल्से हनोई गोल्डन लेक होटल में सोने की चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इस होटल में 400 कमरों के साथ 25 मंजिलें हैं। इस होटल की बाहरी दीवारों पर 54,000 वर्ग फुट सोने की परत चढ़ी हुई है।
इस गोल्ड होटल में एक रात ठहरने का किराया 4.85 लाख रुपये है। यही नहीं होटल का सबसे सस्ता कमरा भी 20 हजार रुपये का है। बता दें गोल्ड होटल दुनिया का पहला ऐसा होटल है जो इतने ज्यादा सोने से बना है।
Photo – Social Media
सोने के इस होटल को बनने में लगे 11 साल
इस होटल को बनाने में ग्यारह साल का समय लगा है इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं यह कितना नायाब है। इस होटल का निर्माण 2009 में शुरू हुआ था। यहां वह सब कुछ है जिसके बारे में आप सोच सकते हैं कि यह सोने से ढंका है। यहां तक कि स्विमिंग पूल के बाहर रखी ईंटों को सोने से बनाया गया है। इस सोने के होटल में काम करने वाले कर्मचारियों का ड्रेस कोड भी Gold Hotel को ध्यान में रख कर बनाया गया है, यहाँ काम करने वाले लोगों की ड्रेस लाल और सुनहरे रंग की है जो आसपास के गोल्ड थीम से मे ल खाती है।