शिखर धवन या रोहित शर्मा , मार्कस स्टोइनिस या क्विंटन डिकॉक , हार्दिक पंडण्या या ऋषभ पंत आखिर किस टीम के नाम होगा आईपीएल सीजन 13 का ताज । एक ओर जहां आज बिहार का सत्ताधीश तय हो जाएगा वही आज ही क्रिकेट के बादशाह का भी पता लग जाएगा । क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आइपीएल सीजन 13 का फाइनल मुकाबला आज दुबई के इंटरनेश्ल क्रिकेट ग्राउंड मे खेला जाएगा । ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा जिससे तय हो जाएगा आइपीएल का नया बादशाह । आइए जानते है दोनो टीमो के स्ट्रेंथ और विकनेस के बारे मे साथ ही साथ दोनो टीमो का कैसा रहा आईपीएल सीजन 13 का सफर ।

इस टीम के पास है फाइनल खेलने का अनुभव
मुबंई इंडियंस इससे पहले चार बार आइपीएल के फाइनल मुकाबले मे पहुंची है और साथ ही साथ चारो बार जीती भी है यही कारण है कि मुबंई इंडियन्स डिफैन्डिग चैंपियन भी है । इससे साफ जाहिर होता है कि मुबई इंडियंस को फाइनल मुकाबले खेलने का अनुभव होने के साथ – साथ इसे जीतने का हुनर भी है और यही मुबंई की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ बन सकती है । क्योकि किसी भी फाइनल मुकाबले मे प्रेशर सिचुएशन आना लाजमी है ऐसे मे उसे किस तरह हैंडल करना है ये मुबई को अच्छे से पता है ।
Also Read – IPL-2020: कगिसो रबाडा के इस करिश्माई ओवर नें दिल्ली की करा दी फाइनल में एंट्री, जानिए पूरे मैच का हाल..

टीम के पास है धाकड़ खिलाड़ी जो जिता सकते है आइपीएल की बाजी
इसी के साथ – साथ बैटिंग लाइन – अप मे डिकॉक, पोलार्ड , हार्दिक पंडण्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज है अगर एक नही चलता तो दूसरा बड़ा स्कोर खड़ा करने मे देर नही लगाता । वही बॉलिंग की बात करे तो बुमराह , बोल्ट जैसे कई अहम गेंदबाज जो बल्लेबाजो की छुट्टी करने मे ज्यादा वक्त नही लगाते । यही कारण है कि मुबंई ने प्वाइंट्स टेबल मे टॉप रहते हुए लीग समाप्त किया और अब फाइनल मुकाबले मे जगह बना ली है । इस मजबूत टीम को देखकर लगता तो ऐसा ही है कि पांचवी बार भी ये खिताब मुबई अपने नाम करेगी ।

दिल्ली पहली बार खेलेगी फाइनल मुकाबला
जहां मुबई ने चार बार आइपीएल का खिताब जिता है तो वही दिल्ली ने फाइनल मुकाबले मे पहली बार ही कदम रखा है । ये बिल्कुल वैसा ही जैसा एक तर्जुबेकार के सामने एक नौसिखिये को खड़ा कर दिया जाए । लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नही है कि आप दिल्ली को कमतर आंके जहां मुबई इंडियंस पहले नंबर पर है तो दिल्ली दूसरे नंबर पर बनी हुई है । हां एक बार प्लेऑफ्स के क्लीफॉयर मुकाबले मे मुबंई दिल्ली को हरा चुकी है लेकिन दिल्ली को कमजोर मानना मुबंई की सबसे बड़ी गलती होगी । दिल्ली के पास कुछ ऐसे मैच विनर्स है जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते है ।
दिल्ली पास भी है ये मैच विनर्स
दिल्ली की बात करे तो शिखर धवन , मार्कस स्टोईनिस , श्रेयस अय्यर , सिमरन हैटमायर , ऋषभ पंत जैसे मैच विनर इसमे शामिल है साथ ही साथ गेंद के साथ कगिसो रबाडा , एनरिक नोर्टजे जैसे बेहरतरीन गेंदबाज भी शामिल है उम्मीद है कि ये खिलाड़ी आज गेंद और बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे अगर दोनो डिपार्टमेंट मे इनमे से कोई दो तीन खिलाड़ियो ने रंग जमा दिया तो दिल्ली की जीत तय समझिए ।

खिताब किसी के भी नाम हो लेकिन किसी टीम के फैन होने से पहले हम क्रिकेट के भी फैन है हां देखा जाए तो मुबंई का पड़ला यहा भारी नजर आ रहा है लेकिन उम्मीद यही है कि जो अच्छा क्रिकेट खेले जीत उसी की हो ।