26 अगस्त को मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर बिमल जुल्का का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यशवर्धन सिन्हा ने इस शनिवार को नए मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ये शपथ यशवर्धन सिन्हा को दिलाई । राष्ट्रपति भवन की तरफ से ये जानकारी साझा की गई ।
कौन है नए मुख्य सूचना आयुक्त यशवर्धन सिन्हा
इससे पहले उन्होंने ब्रिटेन और श्रीलंका मे भारत के उच्चायुक्त के तौर पर सेवाएं दी हैं। सिन्हा ने 2019 मे ये पद संभाला था। बतौर सीइओ आप 65 वर्ष तक ये पद संभाल सकते है और इस वक्त यशवर्धन जी की आयु 62 वर्ष है। यही कारण है कि उनका कार्यकाल तीन साल में समाप्त हो जाएगा। अमूमन सूचना आयुक्त का कार्यकाल पांच साल का होता है।

Also Read – क्या आप ऐसा समाज चाहते है.. दिलिप जोशी ने ओटीटी प्लेफार्म को लेकर उठाए ये गंभीर सवाल
प्रधानमंत्री के अध्यक्षता मे गठित समिति द्वारा किया गया चयन
सूचना आयुक्त के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी। जिसमे स्वयं नरेंद्र मोदी, अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधीर रंजन चौधरी शामिल थे। इस समिती ने
यशवर्धन के साथ – साथ पत्रकार उदय माहुरकर, फॉर्मर लेबर सेक्रेटरी हीरा लाल सामारिया और एवं Former Deputy Comptroller और Auditor General सरोज पुन्हानी को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया। अपनी शपथ के लेने के बाद यशवर्धन सिन्हा ने बाकी सदस्यो को भी शपथ दिलाई । इसी के साथ सूचना आयोग मे कुल सदस्यो की संख्या सात हो गई है ।
कौन है अन्य चयनित सदस्य
अगर पत्रकार उदय माहुरकर की बात करे तो इससे पहले वो कई मीडिया इंडस्ट्री के प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं। वह गुजरात के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्वविज्ञान में ग्रैजुएशन कर चुके हैं। इसके अलावा हीरा लाल सामारिया तेलंगाना कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं।
वही सरोज पुन्हानी Deputy Comptroller और Auditor General रह चुके हैं।