पॉलिसी को लेकर मचे घमासान के बीच Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए ऐड किया ये नया Feature

पिछले कुछ समय से Whatsapp अपनी नई पॉलिसी को लेकर चर्चाओं में हैं, दरअसल Whatsapp ने कुछ महीने पहले यूजर्स को notification send किया था जिसमें वो अपने यूजर्स से एक पॉलिसी के लिए Permission मांगना चाहता था जिसे लेकर यूजर्स को ये लगने लगा था कि इस notification को अगर हमनें Accept कर लिया तो हमारी Privacy ख़तरे में आ जाएगी जिसके बाद ज्यादातर लोगों ने उसे अनदेखा कर दिया था वहीं Whatsapp ने इस पॉलिसी को Accept करने की आखिरी महीना मई रखा है, अब इसी बीच Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक और Feature add करने जा रहा है।

Whatsapp ये Feature कर रहा है ऐड

Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया Feature एड करने का मन बनाया जिसमें यूजर्स विडियो को mute भी कर सकेंगे, कई बार ऐसा होता है कि हम कोई Status Whatsapp में डालना चाहते हैं पर खराब आवाज या किसी के अपशब्द कह देने के कारण हम सभी को ये विडियो नहीं दिखा पाते लेकिन Whatsapp के इस नए Feature से अब ये मुमकिन हो जाएगा।

Instagram में पहले से ही थी ये सुविधा

Whatsapp में ये सुविधा भले ही अब आई हो लेकिन इंस्टाग्राम में ये सुविधा पहले से ही थी, इंस्टाग्राम अक्सर वो लोग चलाया करते हैं जिन्हे या तो photography, Videography का शौक होता है या फिर उन्हे खुद की फोटो डालने का मन करता हैं, क्योंकि इसी app में सबसे ज्यादा विडियो और फोटो वाले Meme शेयर किए जाते हैं इसलिए अब इंस्टाग्राम में ही सबसे ज्यादा यूथ भी शिफ्ट हो गया हैं, और इसे खूब पसंद भी करता है