Viral Video में मास्क नहीं पहनने वाली एक महिला को बेजुबान हंस सबक सिखा रही है, हँस का रिएक्शन देखकर आप भी हँसने पर मजबूर हो जाएंगे। बता दें कोरोना के मामले देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे संवेदनशील समय में सरकार, विशेषज्ञ और डॉक्टर्स के बार बार यह समझने के बावजूद भी कि मास्क लगाए बिना बाहर निकलना सेहत के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है, कुछ लोग जान की परवाह न करते हुए सभी निर्देशों को ताक पर रखकर घर से बाहर बिना मास्क के घूमते नजर आ जाते हैं या मास्क लगाया भी होता है तो वो को गले में लटका दिखता है।
देखिए Viral Video
— -VÉNOM- (@anthonysarti11) September 10, 2020
दरअसल वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि एक महिला जू में हँस को देख रही है, महिला उत्साह में हँस के काफी करीब पहुँच जाती है। Viral Video में दिख रहा है कि महिला ने मास्क को फेस पर लगाने की जगह गले में पहना हुआ है। तभी अचानक हँस महिला के पास आती है और उसके मास्क को खींचकर उसके फेस पर लगा देती है।
Also Read – Hero Rat – चूहे ने किया ऐसा काम की उसकी बहादुरी के लिए उसे Gold Medal से किया गया सम्मानित
Viral Video में छुपी है बड़ी सीख
वैसे तो ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है लेकिन कहीं न कहीं आपको एक जागरूक नागरिक बनने का संदेश भी देती है। कोरोना काल में कहीं भी जाने से पहले या किसी से मुलाक़ात करने से पहले मास्क लगाना ना भूलें। Video ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रही है और लोग इसे देखकर मास्क लगाने का मैसेज दे रहे हैं।