वायरल वीडियो: दावा किया जा रहा है कि यह अभिताभ बच्चन के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद नानावटी अस्पताल का है, जानिए क्या है सच्चाई !

सोशल मीडिया में इस समय अभिताभ बच्चन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उनके कोरोना से संक्रमित होने के बाद का वीडियो है जब वह नानावटी  अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन वहां के स्टॉफ का उनके सराहनीय कार्य के लिए तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिताभ सिर पर एक सफेद पट्टी लगाये हुए हैं साथ ही ऐसी जगह पर बैठे हुए हैं जहां से लग रहा है कि वह किसी अस्पताल में हैं. आइए जानते हैं क्या है सच्चाई.

वायरल वीडियो

सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिताभ बच्चन सभी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्स की तारीफ करते हुए कह रहें हैं कि सफेद कोट में भगवान अस्पताल में काम कर रहे हैं. वह कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी में नानावटी अस्पताल के डॉक्टरों सहित पूरे स्टॉफ को चूनौतीपूर्ण कार्य के लिए बधाई देने के साथ ही उनका धन्यवाद कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि जब भी नानावटी अस्पताल आय़ा हूं मेरा अनुभव शानदार रहा है. आप सब भगवान के रुप हो.

अभिताभ बच्चन के इसी वीडियो को यूजर्स ने हाल का ही बताकर वायरल कर दिया क्योंकि इस वीडियों में अभिताभ नानावटी अस्पताल का जिक्र कई बार करते हैं और वहां के मेडिकल स्टॉफ को बधाई देते हैं इसलिए लोग इसे उनके कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद का मान बैठे.

फेसबुक यूजर Jabalpur news/ updates ने 12 जुलाई को वायरल वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘amitabh bachhan message from nanavati hospital’

वायरल वीडियो की पड़ताल

वायरल वीडियो के बारे में पड़ताल करने पर सामने आया कि अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को केवल एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर दी थी. ट्वीट कर उन्होंने लिखा था- ‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं अस्पताल मे भर्ती हूं. अस्पताल ने सभी को इसकी जानकारी दे दी है. हमारे परिवार और अन्य स्टॉफ का भी टेस्ट हो चुका है जिसका रिजल्ट आना बाकी है. मैं उन सभी से कोविड-19 टेस्ट कराने का आग्रह करता हूं जो पिछले 10 दिनों से मेरे आसपास थे.’

वायरल वीडियो के बारे में आगे पड़ताल करने पर पता चला कि उनके नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के बाद बच्चन जी ने कोई वीडियो जारी नही किया है. लेकिन जिस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद जारी किया गया है. वह यू-ट्यूब पर

screen grafia entertainment ke adda’  नाम से 23 अप्रैल 2020 का अपलोड किया गया है. यह वीडियो ही इस समय वायरल हो रहा है.

Amitabh Bachchan Message From Nanavati Hospital .

Amitabh Bachchan Message From Nanavati Hospital .

Posted by Jabalpur News / Updates on Saturday, July 11, 2020

इसके अलावा अमिताभ बच्चन द्वारा पहने गए कपड़े से भी यह पता चल रहा है कि वह किसी अस्पताल में नही हैं. अस्पताल में मास्क लगाना जरुरी है लेकिन उन्होंने मास्क भी नही लगाया हुआ है.

वीडियो में अमिताभ बच्चन नानावटी अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टॉफ की तारीफ कर रहे हैं और वह कोरोना वायरस के कारण इस अस्पताल में भर्ती हुए हैं इसलिए इस वीडियो को अभी का बता कर वायरल किया जा रहा है.

क्या है सच्चाई

वायरल वीडियो की पड़ताल से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन ने नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के बाद कोई वीडियो अपलोड नही किया है. जिस वीडियो में वह नानावटी अस्पताल के स्टॉफ की तारीफ कर रहे हैं वह वीडियो पुराना है जिसे 23 अप्रैल 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. अत: यह वायरल वीडियो भ्रामक है और इसमें कोई सच्चाई नही है.