उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मचा हड़कंप !

देश में जैसे-जैसे लॉकडाउन खुल रहा है वैसे ही कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है. अब देश के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार सुबह जांच के लिए उनका सेंपल लिया गया था. हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नही देखे गए थे. डॉक्टर ने उन्हें एसिम्ट्मेटिक मरीज मान कर होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है. वहीं उनकी पत्नी ऊषा की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें भी सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया है.

वैंकेया नायडू
Photo- janprahar.com

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू पाए गए कोरोना पॉजिटिव

उपराष्ट्रपति सचिवालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि उनका आज यानि 29 सितंबर को सुबह रुटीन कोरोना टेस्ट हुआ. इस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य़ बेहतर है. उनमें कोरोना के कोई लक्षण नही हैं. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू हाल ही मे खत्म हुए संसद के मानसून सत्र शामिल हुए थे. इसके अलावा वह मंगलवार को फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया था.

ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ ‘Get well soon sir’ 

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची लोग उनके ठीक होने की दुआएं करने लगे. थोड़ी देर में ही ट्वीटर पर ‘Get well soon sir‘ ट्रेंड होने लगा. कई लोगों ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि इससे पहले भी कई राजनेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें देश के गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी नेता उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता शामिल हैं.

Also read-  Sunday Analysis: Coronavirus Pandemic Is Likely To Result In A Reduced Lifespan