दुश्मन देश की फर्स्ट लेडी से मिले आमिर खान तो भड़क उठा VHP, कह दी ये बात

आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की तो गए लेकिन वहां से उन्होंने एक आफत मोल ले ली है। बता दें कि आमिर खान ने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की तो सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक पार्टियों में विरोध के सुर सामने आने लगे। दरअसल आमिर खान जिस देश की फर्स्ट लेडी से मिले, वो देश(तुर्की) कई मौकों पर भारत का विरोध कर चुका है। गौरतलब है कि तुर्की कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ खड़ा हुआ है। वहीं धारा 370 के खिलाफ भी तुर्की ने अपने बयान दिए हैं।

Amir Khan Meet turkey lady

ऐसे में आमिर खान की तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलना, बवाल का कारण बना हुआ है। सोशल मीडिया पर आमिर खान की जमकर फजीहत हो रही है। कुछ लोग तो इसे फिल्म प्रमोशन का हिस्सा बता रहे हैं। फिलहाल आमिर खान पर विश्व हिंदू परिषद भी भड़क उठा है। VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आमिर खान पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि है, उन्हें दर्शक जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि, आमिर खान को भारत में असहिष्णुता को लेकर बनी नकली हवा में डरने लगता है लेकिन तुर्की के कट्टरवाद से वो नहीं डरते।

Turkey President wife and amir khan

विनोद बंसल ने कहा कि, आमिर को बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने किस मकसद से उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, हम भारत के लोग हैं, जिसे हमने सिर पर चढ़ाया है, उसे हमने नीचे भी उतारा है। आमिर खान को दर्शक जवाब देंगे। आमिर खान को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘यह तुर्की वही है न जिसने 370 हटने का विरोध किया था, राम मंदिर का विरोध किया था, भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने की यह निरर्थक प्रयास किया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का विरोध किया था, क्या इनका आशीर्वाद ही बचा था तुम्हारे लिए?’

Vinod Bansal VHP

आमिर को लेकर सवाल उठाते हुए VHP ने कहा कि, ‘कुछ अभिनेता नेता अपने आर्थिक हित साधने के लिए राष्ट्रीय हितों को परवान चढ़ाने में जुटे हैं। कुछ जाकर पाकिस्तान के बाजवा से गलबहियां करते हैं, तो कुछ जाकर तुर्की की फर्स्ट लेडी से उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।”

बता दें कि पिछले महीने बकरीद के मौके पर भी तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से बात की और कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का समर्थन करने का आश्वासन दिया। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन हमेशा भारत विरोध बयान देने के लिए भी जाने जाते हैं। आमिर खान की यह मुलाकात प्राइवेट है, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।

Turkey President

सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने दो देशों के बीच संघर्ष के मुद्दों को लेकर आमिर की फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर अपनी नाखुशी जाहिर की है। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘आमिर खान पर शर्म करो।’ एक अन्य ने ट्विटर पर लिखा, ‘दोनों देशों के बीच के मुद्दों को जानते हुए आमिर को उनसे नहीं मिलना चाहिए था।’

बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं। यह फिल्म अब क्रिसमस के मौके पर 2021 में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।