भारतीय क्रिकेट टीम मे जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को न जाने कितना इंतजार न जाने कितनी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार अगर आप बेहतर प्रदर्शन कर भी रहे होते हैं फिर भी आपका लंबा इंतजार खत्म नहीं होता है। लेकिन कहते हैं जहां चाह है वहां राह है ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इस साल एक ऐसे खिलाड़ी ने भारतीय टीम पर जगह बनाई है जिसने केवल 12 T-20 और लगभग 10 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है और उनका नाम है वरुण चक्रवर्ती। आइए जानते हैं उनके बारे में।
कैसे रहा वरुण चक्रवर्ती का भारतीय टीम मे जगह बनाने से पहले T-20 सफर
वरुण चक्रवर्ती का क्रिकेटिंग सफर काफी दिलचस्प रहा है। महज 13 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था 17 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलने के बाद कोई सफ़लता न मिलने के कारण उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा जिसके बाद एक कॉलेज से आर्किटेक्चर में पांच साल का कोर्स किया और फिर अच्छे पैकेज पर फ्रीलांस आर्किटेक्ट के तौर पर नौकरी करने लगे। लेकिन उनका क्रिकेट को लेकर प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ और इस बीच उन्होंने फिर से टेनिस बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। और तेज गेंदबाजी मे अपना हाथ आज़माया लेकिन वरुण को निराशा हाथ लगी और वो चोटिल हो गए लेकिन उन्होंने हौसला बनाए रखा स्पिन गेंदबाजी की तरफ रुख बढ़ाया। वरुण ने स्पिन गेंदबाजी में कई विविधताओं को लाना शुरू कर दिया और एक मिस्ट्री स्पिनर बन गए। वरुण के मुताबिक वे सात तरह की गेंदें डाल सकते हैं। उनके मुताबिक वे लेग ब्रेक, ऑफ ब्रेक, गूगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, यॉर्कर और टॉप स्पिनर डाल सकते हैं।
Google
आईपीएल T -20 के एक ही मैच में चटकाए पांच विकेट
वरुण चक्रवर्ती तब सबकी नज़रों में आए जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल T-20 मे चार ओवर में 20 रन देकर उन्होंने पांच विकेट चटकाए। उस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।
इससे पहले भी उन्होंने टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमयर लीग) में 240 गेंदें फेंकी थी, जिसमें से उन्होंने रिकॉर्ड 125 डॉट बॉल डाले थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में इस गेंदबाज ने 4.23 की औसत से 22 विकेट चटकाए। उन्होंने 2018 में रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से डेब्यू किया। इसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल दिए और नजर में आए।
google
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ चयन
आईपीएल खेलने के बाद भारतीय टीम को टी ट्वेंटी, वनडे और टेस्ट मैच की श्रृखंला खेलने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है। जिसे लेकर 26 तारीख को भारतीय टीम का चयन किया गया। रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव जैसे शानदार बल्लेबाजों को चयनित न करने पर क्रिकेट के दिग्गजों ने चयन समिति पर काफी गंभीर सवाल खड़े किए है। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती के नाम से क्रिकेट के दिग्गजों को राहत मिली होगी क्योंकि उनका क्रिकेटिंग रिकॉर्ड ही इतना शानदार है।