Uttarakhand में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आठवें प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत नें पार्टी के विधायकों से कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव, 2022 में पार्टी उन्हीं को टिकट देगी जो जमानी तौर पर काम कर सकें, ना कि उन्हें जो सिर्फ मोदी का नाम जपे।

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा, ‘इस बार मोदी लहर के सहारे अब किसी की भी नैया पार नहीं होगी। स्वयं ही विधायकों को मेहनत करनी पड़ेगी, सबको प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाना होगा और वहां लोगों से वोट मांगने होंगे।’ उन्होनें इस बात कि उम्मीद जताई है कि सभी विधायक 2022 में होनें वाले विधानसभा चुनाव के लिए मेहनत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
Also Read: Apple’s iOS 14 will impact our business: Facebook
वहीं दूसरी ओर, शुक्रवार को यह जानकारी मिली कि बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से बंशीधर अस्वसथ मेहसूस कर रहे थे जिसके चलते उन्की कोरोना जांच करवाई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बंशीधर भगत ने यह जानकारी ट्विट पर दी। जानकारी के अनुसार, बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं।
मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें।
आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।— Bansidhar Bhagat (@bansidharbhagat) August 29, 2020
2022 में होनें वालें Uttarakhand विधानसभा चुनाव का सियासी रण इस बार कुछ अलग होने वाला है. क्योंकि पहली बार ‘आम आदमी पार्टी‘ भी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. दिल्ली की गद्दी पर राज कर रही ‘AAP’ बाकी दोनों पार्टियों के लिए एक चुनौती के रूप में खड़ी है. वहीं इस पर भाजपा उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि ‘आप’ उत्तराखंड में सरकार बनाने का सपना देख रही है। हम आम आदमी पार्टी को चुनौती के रूप में नहीं मान रही है।