इस वर्ष का पुरुष सिंगल्स का यूएस ओपन खिताब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हरा कर अपने नाम कर लिया है. जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव औऱ ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम दोनों ही पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुचे थे. डोमिनिक थीम दो सेट गंवाने के बाद ऐतिहासिक वापसी करते हुए चैंपियन बने. बता दें कि 16 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में कोई बड़ा खिलाड़ी नही पहुंचा है.

ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने जीता य़ूएस ओपन
ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम 5 सेट तक चले मुकाबले में जर्मनी के एलेंक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से हरा कर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. यूएस ओपन के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने फाइनल मे दो सेट हारने के बाद खिताब जीता हो. यह मुकाबला 4 घंटे 2 मिनट तक खेला गया.
यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में पहली बार खेलेगा अमेरिका का यह तेज गेंदबाज !
डोमिनिक थीम का कैरियर
27 वर्षीय थीम ने पहली बार कोई ग्रैंडस्लैम खिताबा जीता है. इससे पहले वह तीन बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हार चुके हैं. वह इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हार चुके हैं जबकि फ्रेंच ओपन के फाइनल में उन्हें दो बार 2018 और 2019 में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने जीत के बाद कहा- ‘’काश आज दो विजेता हो सकते. मुझे लगता है कि हम दोनों ही जीतना डिजर्व करते थे.’’
Also read- US Open 2020 : Novak Djokovic disqualified from the tournament after hitting an official
बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नही थे
16 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी ग्रैंड स्लैंम में बड़े खिलाड़ी नही खेल रहे थे. राफेल नडाल ने कोरोना महामारी के काऱण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नही लिया तो वहीं फेडरर घुटने के ऑपरेशन के बाद आराम कर रहे हैं. जोकोविच को प्री क्वार्टर फाइनल में लाइन जज को अनजाने में गेंद लग जाने के कारण बाहर कर दिया गया था.