अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरानी यात्री विमान को हवा में घेरा, बाल-बाल बचे य़ात्री..देखिए वीडियो

ईरान के एक यात्री विमान में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब दो अमेरिकी F-15 फाइटर प्लेनों ने उसे हवा मे घेर लिया. खबर के अनुसार परमाणु हथियारों को ले जाने में सझम दो F-15 अमेरिका लड़ाकू विमानों ने ईरान के महान एयर लाइन विमान को बड़े ही खतरनाक ढंग से सीरिया के हवाई क्षेत्र में घेर लिया. इस बीच ईरान के पैसेंजर विमान के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की दिशा को मोड़ कर किसी तरह की दुर्घटना से बचा लिया. माना जा रहा है कि अगर यह टक्कर होती तो बड़ी संख्या में यात्री हताहत हो सकते थे.

महान एयर

इस घटना का वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री विमान में सवार लोग फाइटर जेट को अपनी तरफ आता देख दहशत में चीखने-चिल्लाने लगते हैं.

ईरान के य़ात्री विमान को अमेरिकी फाइटर प्लेन ने हवा में घेरा

ईरान के एक यात्री विमान में बैठे लोग उस समय सदमें चले गए जब उन्होंने दो फाइटर प्लेन को अपनी तरफ आते देखा. कहा जा रहा है कि दो अमेरिकी फाइटर प्लेन F-15 इस विमान को हवा मे ही घेर लिया था लेकिन ईरानी विमान के पायलट के सूझबूझ से कोई दुर्घटना होने से बच गई.

ईरानी समाचार एजेंसी इरिब के अनुसार अमेरिकी लड़ाकू विमानों के तेजी से महान एयर लाइन के विमान की ओर आने से पायलट को एकाएक ऊंचाई बदलनी पड़ी जिससे कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं. महान एयर लाइन का यह विमान तेहरान से बेरुत जा रहा था. इस घटना के बाद विमान ने लेबनान की राजधानी बेरुत में सुरक्षित लैंडिंग की है.

शुरुआती रिपोर्ट में समाचार एजेंसी इरिब ने दावा किया था कि यह फाइटर जेट इसराइल के हैं हालांकि बाद में अमेरिका ने बताया कि वह उसके फाइटर विमान हैं जो एक सुरक्षित दूरी पर थे और यात्री  विमान की जानकारी होंने पर वह वापस लौट आए.

दोनो फाइटर प्लेन अमेरिकी सेना के

घटना के बाद अमेरिका ने कहा है कि उसके F-15 फाइटर विमान अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप अपने अलतंफ एयरबेस की सुरक्षा के लिए उड़ान भर रहे थे. फाइटर प्लेन ईरान के महान एयर यात्री विमान से 1 हजार मीटर की दूरी पर थे. अमेरिका ने कहा कि जब पायलट ने पाया कि यह एक यात्री विमान है तो उन्होंने सुरक्षित दूरी बना ली थी. इस बीच ईरान ने कहा है कि उसके यात्री विमान ने ही अमेरिकी फाइटर विमान को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए चेतावनी दी थी और इन लड़ाकू विमानों के पायलट ने ही बताया था कि वह अमरिकी हैं.

बता दे कि अमेरिका के इन लडाकू विमानों का वीडियो भी पोस्ट किया गया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऊंचाई बदलने से कई यात्रियों को लगी चोट

ईरान ने अपने वक्तव्य में कहा है कि अचानक ऊंचाई बदलने से एक यात्री के सिर पर चोट आई है. वीडियो मे भी दिख रहा है कि एक यात्री के सिर से खून बह रहा है. इसके अलावा कुछ यात्रियों को हल्के चोटें आई हैं. कहा जा रहा है कि यह यात्री विमान शुक्रवार को सुबह वापस तेहरान भी लौट आया है.

घटना के बाद ईरान-अमेरिका के बीच तनाव

घटना के बाद से ईरान औऱ अमेरिका के रिश्ते मे तनाव देखा जा रहा है. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना की जांच हो रही है. सभी जरुरी कानूनी और राजनीतिक कार्रवाई की जायेगी.

बता दें कि इजराइल और अमेरिका लंबे समय से आरोप लगाते रहे हैं कि महान एयर सीरिया औऱ उसके बाहर ईरान से जुड़े चरमपंथियों को हथियारों की सप्लाई करता है. इसी के तहत अमेरिका ने 2011 में महान एयर पर प्रतिबंध लगा दिय़ा था. 2019 में कई अन्य यूरोपीय देशों ने भी इस पर पाबंदी लगाई थी.