कोरोना महामारी में दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों के बीच भारत फिरसे सामान्य की ओर बढ़ रहा है। बता दें फिलहाल देश में Unlock – 4 चल रहा है, जिसके तीसरे चरण में अब आज से कुछ और रियायतें मिलने जा रही हैं। पहला चरण एक सितंबर से लागू हुआ था, दूसरा चरण 7 सितंबर से जब मेट्रो सेवा शुरू होने की छूट मिली थी।
Also Read – आसान भाषा में समझिए क्या है Bankruptcy Law, क्या है IBC और क्या हुआ है संशोधन
Unlock – 4 आज से ये रियायतें मिलेंगी
कंटेनमेंट जोने के बाहर सभी गतिविधियों की अनुमति होगी, लेकिन अभी सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थेयटर, इंटरनेशनल हवाई यात्रा पर पाबंदी रहेगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि व्यक्तियों और वस्तुओं के इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट मूवमेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस तरह के मूवमेंट के लिए कोई अलग से अनुमति/अनुमोदन/ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।
कुछ राज्यों स्कूल खुलने जा रहे हैं
Unlock – 4 में 21 सितंबर से देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार ने 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए 21 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी थी। बता दें UP, Uttarakhand जैसे कुछ राज्यों में स्कूल बंद ही रहेंगे।

आज से चलेंगी 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें
Indian Railways आज से कुछ खास रूट्स पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाने जा रही है। रेल मंत्रालय के मुताबिक ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। क्लोन ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के बीच चलेंगी। जिन स्टेशनों के लिए ज्यादा यात्री हैं, वहां ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए ये क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही है।

अब इन कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे 100 लोग
Unlock – 4 में केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया था कि सामाजिक/शैक्षणिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक समारोह और अन्य मंडली को 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी।
आगरा किला और ताजमहल पर्यटकों के लिए खुलेंगे

आगरा का किला और ताजमहल आज से पर्यटकों के लिए फिर से खुल रहा है। हालांकि एंट्री के दौरान पर्यटकों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करना होगा। बता दें कुल 188 दिन बाद ताजमहल फिर से खोला जा रहा है।