कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होकर शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री बनने वाले तुलसी सिलावट अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं.अभी कुछ दिन पहले ही तुलसी सिलावट से एक महिला ने तीखे सवाल पूछे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था हालाँकि हंगामा इस बात पर मचा था कि महिला के सवाल पूछने पर तुलसी सिलावाट के समर्थकों ने महिला के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. अब मंत्री जी जुबान फिसल गयी है.
शिवराज सरकार में मंत्री ने योगी और मोदी को बताया कलंक
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी, म्यख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कलंक कह दिया. दरअसल तुलसी सिलावट कानपूर के कुख्यात अपराधी विकास दूबे के एनकाउंटर पर मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, मप्र के मुख्यमंत्री और उप्र के मुख्यमंत्री, ऐसे लोग समाज के लिए कलंक हैं. सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों के साथ क्या करना है. जो यह घटना घटी है, वह हमारे समाज के लिए प्रेरणा भी है. जो ऐसे कृत्य करे, उसे सजा मिलनी चाहिए. हमारी सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाते हुए अपराधी की गिरफ्तारी करवाई है. सरकार अपराधियों को कभी माफ नहीं करती.
BJP Madhya Pradesh minister,Tulsi Silawat views on law and order situation in up
pic.twitter.com/DFbixHFOcZ— Pritesh Shah (@priteshshah_) July 10, 2020
वीडियो वायरल होने के बाद लगाया कांग्रेस पर आरोप
हालाँकि मंत्री ने जब अपने ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को कलंक कह दिया हो तो इसका वीडियो भी खूब चर्चा में आया. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हालाँकि वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट अपने बयान से पलट गये. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बयान में शब्दों के आगे पीछे होने के कारण कांग्रेस ने साजिश के तहत इसे वायरल किया. इसमें एडिटिंग कर वही हिस्सा जानबूझकर वायरल किया गया. मैंने गैंगस्टर विकास दुबे के लिए कलंक शब्द का उपयोग किया था. प्रधानमंत्री और हमारे दोनों मुख्यमंत्री विकास पुरुष हैं. सम्मानीय हैं और मेरे नेता हैं. उनका सम्मान हमेशा सर्वोपरि है.
यहाँ आपको बता दें कि तुलसी सिलावट पहले कांग्रेस में थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट के माने जाते हैं. जब मध्य प्रदेश के बगावत के शुर उठे तो उसमें तुलसी सिलावट का नाम भी शामिल थी और उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और उन्ही तुलसी सिलावट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री को कलंक कह रहे हैं.