Petrol भरवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो हो जाएंगे धोखे के शिकार

Petrol की कीमतें अक्सर लोगों के जेब पर हमला करती रहती हैं। ऐसे में अगर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के दौरान आप कुछ आसान बातों का ध्यान रख लेंगे तो आप धोखा खाने से बच सकते हैं। अगर आप इस धोखेबाजी से बचना चाहते हैं, तो आप सावधान हो जाएं।

Petrol भरवाने के दौरान मशीन पर रखें नज़र

पेट्रोल डलवाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि Petrol पंप पर लगा डिजीटल मीटर Zero पर हो, साथ ही रीडिंग स्टार्ट किस फीगर से हो रहा है इसका भी विशेष ध्यान रखें। रीडिंग अगर कम से कम 3 से स्टार्ट हो तो यह नॉर्मल है अगर ज्यादा अंक पर जंप हुआ है तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Also Read – Corona Virus Medicine – कनाडा की दवा कंपनी का दावा, भांग से बनी दवा से होगा कोरोना का इलाज

बार-बार मीटर रोकने से होता है नुकसान

पैट्रोल भरवाने के दौरान अक्सर ऐसा देखा होगा कि पेट्रोल भरने के समय मीटर बार-बार रुक जाता है। जानकारों के मुताबिक, बार बार रुकने से आपको पेट्रोल का नुकसान होता है। इसलिए अगर किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से बचें।