भारत सहित दुनिया के कई देश अपने सीमाओं की रक्षा के लिए नई-नई टेक्नॉलाजी विकसित करने में लगे हुए हैं. मिसाइल टेक्नॉलाजी भी उन्हीं में से एक है. यह किसी देश की सीमा पर सुरक्षा कवच के रुप में काम करती है. खासकर युद्ध के समय किसी दूसरे देश में स्थित ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए मिसाइल काफी कारगार सिद्ध होती है. अमेरिका और रुस के पास ऐसी मिसाइलें हैं जो 12000 से 16000 किलोमीटर तक की दूरी पर स्थित ऑबजेक्ट को भी आसानी से निशाना बना सकती हैं. आज हम ऐसी ही कुछ खतरनाक औऱ ताकतवर मिसाइलों के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं इन मिसाइलों के बारे में.

LGM-30 Minuteman, अमेरिका
अमेरिका की यह मिसाइल केवल चंद मिनटों में ही दुश्मन के दांत खट्टे कर सकती है. इस अतंरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 13000 किलोमीटर की दूरी तक है. इसके अलावा यह एक साथ 3 परमाणु हथियारों को भी ले जाने में सछम है. अमेरिकी सेना ने इसे ट्राइडेंट मिसाइल सिस्टम से लैस कर दुनिया की घातक मिसाइल सिस्टम बना दिया है.
R-36, रूस
यह दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों मे से एक है इसकी मारक क्षमता 16 हजार किलोमीटर तक है. 8 किलोमीटर प्रति सेंकेट की रफ्तार से चलने वाली यह मिसाइल अपने साथ 550 किलोग्राम वजनी परमाणु बम ले जाने में सक्षम है. इसके अलावा यह एक साथ 10 से ज्यादा ठिकानों पर निशाना साधने में माहिर है.
DF-41, चीन
चीन की इस मिसाइल की मारक क्षमता 14 हजार किलोमीटर है. 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चलने वाली यह मिसाइल दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है. चीन इसी मिसाइल के दम पर अमेरिका, जापान और भारत सहित पूरी दुनिया को गीदड़भभकी देता है.

M-51 फ्रांस
फ्रांस के ईएडीएस एस्ट्रियम अंतरिक्ष परिवहन द्वारा डिजाइन की गई यह मिसाइल फ्रांसीसी नौसेना द्वारा प्रयोग की जाती है. यह मिसाइल अपने साथ में 8 से 10 थर्मोंन्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे पानी के अंदर पनडुब्बी से भी दागा जा सकता है.

Jericho-III, इजराइल
इजराइल पूरी दुनिया में अपनी सेना औऱ विकसित आधुनिक हथियारों के लिए जाना जाता है. इजराइल की हथियार प्रणाली बहुत ही गोपनीय होती है और जनता के बीच इसकी जानकारी लगभग न के बराबार होती है. जेरिको-III एक अतंरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है. यह परमाणु के अलावा 1000 किलो का विस्फोटक ले जा सकती है. इसकी मारक क्षमता 2000 किमी से लेकर 11,500 किलोमीटर तक होने का अनुमान है.
Tomahawk, अमेरिका
इस मिसाइल का नाम जाना पहचाना है. दरअसल अमेरिका ने इसका उपयोग अफगानिस्तान औऱ इराक युद्ध में किया था. यह मध्यम से लंबी दूरी तक मार कर सकती है. टॉमहॉक 1500 किलोमीटर की दूरी से अपना लक्ष्य साध कर हमला करने मे सक्षम है. इसे पकड़ पाना लगभग नामुमकिन है क्यों कि छोड़े जाने के कुछ ही देर में यह अपने लक्ष्य को तहस नहस कर देती है.

ब्रह्मोस, भारत
ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल है. इसे भारत ने रुस के साथ मिलकर बनाया है. ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत यह है कि इसे धरती, समुद्र या हवा कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है. इसकी रफ्तार ध्वनि की गति से भी तीन गुना ज्यादा है. ब्रह्मोस की रेंज 450 किलोमीटर की गई थी. यह कम ऊंचाई पर उड़ान भरने के साथ ही रडार की पकड़ में भी नही आती.