यह हैं भारतीय बैकों के 5 सबसे बड़े कर्जदार, पहला नाम जानकर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा !

भारत में कई बड़े उद्योगपति हैं उनका बिजनेस लगातार आगे बढ़ रहा है लेकिन उनकी कंपनी कर्ज के बोझ तले दब कर रह गई है. इस लिस्ट में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं जैसे कि अनिल अंबानी वह सालों पहले तक भारत के धनी व्यक्तियों में से एक थे. हालांकि अब उनके पास कोर्ट में पैरवी करने के लिए पैसे नही बचे हैं. आज हम बताने जा रहे हैं 5 उद्योगपतियों के नाम जो भारतीय बैंको के सबसे बड़े कर्जदाता हैं.

भारतीय उद्योगपति
Photo-techdunia.com

अनिल अंबानी

भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं. उनकी कंपनी अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप पर सबसे ज्यादा कर्ज है. खबर की मानें तो उनकी कंपनी पर लगभग 113000 करोड़ रुपये का कर्ज है. वह भारत के सबसे बड़े कर्जदार है.

अनिल अग्रवाल

उद्योगपति अनिल अग्रवाल वेदांता ग्रुप के मालिक हैं. इनकी कंपनी के ऊपर भी लगभग 90000 करोड़ रुपये का कर्ज है. अनिल अग्रवाल को अगले वित्त वर्ष में लगभग 60 करोड़ डॉलर के कर्ज का भुगतान करना पड़ेगा. इसके बाद अगले 2 सालों में उनको 150 करोड़ डॉलर का भुगतान प्रतिवर्ष करना होगा. इस तरह वह भारतीय बैंको के दूसरे सबसे बड़े कर्जदार हैं.

जेपी गौर

जेपी गौर भारतीय कारोबारी हैं और इनकी कंपनी जेपी ग्रुप पर लगभग 85000 करोड़ रुपए का कर्ज है. यह कंपनी रियल एस्टेट, सीमेंट और पावर का बिजनेस करती है. जेपी गौर भारत के तीसरे सबसे बड़े कर्जदार माने जाते हैं.

गौतम अडानी

गौतम अडानी, अडानी ग्रुप के येयरमैन हैं. इनकी कंपनी पर लगभग 72 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है. गौतम अडानी भारत के चौथे सबसे बड़े कर्जदार हैं.

भारतीय उद्योगपति
Photo-techdunia.com

सज्नन जिंदल

सज्जन जिंदल एक भारतीय उद्योगपति हैं. वह JSW समूह की स्टील, खनन, खेल, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और सॉफ्टवेयर बिजनेस जैसी कंपनियों के अध्य़क्ष और प्रबंध निदेशक हैं. उनकी कंपनी JSW  पर लगभग 58 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है. उनकी कंपनी कई क्षेत्रों मे काम कर रही है लेकिन वह भारत के सबसे बड़े कर्जदारों में से एक हैं.

Also read- Silver Lake to Invest Rs 7,500 Cr in Reliance Retail for 1.75% Stakes