कोरोना महामारी के इस दौर में सभी लोग हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक अमेरिकी महिला इससे बुरी तरह झुलस गई. दरअसल इस महिला ने हैंड सैनिटाइजर के बॉटल के पास कैंडल रख कर उसमें आग लगा रही थी तभी आग के संपर्क में आने से सैनिटाइजर की बॉटल मे विस्फोट हो गया और उस महिला के पूरे शरीर में आग लग गई. बता दें कि हैंड सैनिटाइजर में एल्कोहल की काफी मात्रा होती है.

हैंड सैनेटाइजर से झुलसी अमेरिकी महिला
कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग सभी घरों में हो रहा है. हालांकि यह जितना सुरक्षित है उतना ही घातक भी हो सकता है. केट वाइज नाम की अमेरिकी महिला हैंड सैनिटाइजर के उपयोग के दौरान भयानक रुप से जल गई. केट हैंड सैनेटाइजर के बॉटल के पास ही कैंडल रख कर उसे जला रही थी तभी बॉटल मे विस्फोट हो गया और केट की पूरे शरीर मे लग गई. सैनेटाइजर में काफी मात्रा में एल्कोहल होता है इसी वजह से आग लगी.
Coming up at 6– Hear from a #RoundRock woman near #Austin as she recovers in the ICU. Kate says the hand sanitizer she had put on caught fire while trying to light a candle. It left her with severe burns. #KHOU11 pic.twitter.com/BknOZEta1E
— David Gonzalez (@DavidGonzKHOU) September 3, 2020
केट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के अनुसार केट का पूरा शरीर सेंकड या थर्ड डिग्री बर्न हुआ है. राउंड रॉक फायर डिपार्टमेंट ने कहा की केट का 18 प्रतिशत शरीर जल गया है. आग के कारण घर मे रखे फर्नीचर को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद केट के दोस्तों ने उसके इलाज के लिए ऑनलाइन पैसे इकट्ठा करने की मुहिम चलाई है. इन लोगों ने हैंड सैनेटाइजर के उपयोग को लेकर जागरुकता फैलाने का अभियान भी शुरु किया है.
Also Read- A club has started a bank that deposits plastic and plant and gives you masks: Read details
बता दें कि इससे पहले भारत में भी ऐसी घटना हो चुकी है जब सैनेटाइजर का प्रयोग कर एक शख्स गैस स्टोव के पास बैठ गया. घटना के बाद शख्स का 35 प्रतिशत शरीर जल गया था. इसलिए जरुरी है कि सैनिटाइजर का प्रयोग करने से पहले सावधानी बरतें और आग के सामने हैंड सैनिटाइजर लगा कर बिलकुल न जाएं.