सरहद पर जब आम नागरिको की सुरक्षा के लिए देश का जवान शहीद हो जाता है , ऐसे मे ये हमारा कर्तव्य होता है कि हम शहीद परिवार की हर संभव सहायता करे । ऐसा ही कुछ करके दिखाया है महराष्ट्र के औरंगाबाद मे रहने वाले एक डॉक्टर ने जिसने शहीद हुए एक जवान के गरीब मां की सर्जरी की ।
इलाज के लिए नही थी पर्याप्त रकम
शहीद बेटेे की मां का नाम शांताबाई है । जलना जिले मे रहने वाली शांताबाई को किडनी मे पथरी की शिकायत थी । वो अपना इलाज औरंगाबाद के एक अस्पताल मे कराने गई थी । इलाज के लिए उन्हे सर्जरी करानी थी और उनके पास इसके लिए पर्याप्त रकम नही थी ।

Also Read – पराली दिल्ली के लिए बना परेशानियो का सबब , 40 प्रतिशत तक बढ़ा वायु प्रदूषण
डॉक्टर ने मुफ्त मे किया इलाज
डॉक्टर अल्ताफ शेख जो गरीब शांताबाई का इलाज कर रहे थे जब उन्हे पता चला कि शांताबाई का बेटा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सात साल पहले शहीद हो गया था। तब उन्होने अस्पताल प्रशासन से बातकर मुफ्त इलाज करने की बात रखी और अस्पताल इस बात को लेकर राजी भी हो गया ।
शहीद की मां हुई भावुक सर्जन को गले लगाया
ये बात जानकर की अस्पताल उनका मुफ्त मे इलाज कर रहा है शांताबाई ने इलाज करने वाले डॉक्टर को गले लगा लिया और फूट – फू़टकर रोने लगी ऐसा एक विडियो भी सामने आया है । जहां वो सर्जरी करने वाले सर्जन को गले लगा जोर जोर से रो रही है ।
महराष्ट्र कैंबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
महराष्ट्र कैंबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी । अशोक चौहान ने इस बारे मे ट्वीट करते हुए लिखा की डॉ अल्ताफ का ये कदम सराहनीय है मैने उन्हे फोन कर धन्यवाद दिया और उनके द्वारा उठाया ये कदम उनकी संवेदनशीलता दिखाता है ।
Dr. Altaf from Aurangabad was treating an old lady, as he understood that she is the mother of a Martyr he waved his fee. Seeing this humble gesture I Personally called the Dr to thank him for his service & sensitivity towards the heroes who have served our nation. pic.twitter.com/HKQBicO3AQ
— Ashok Chavan (@AshokChavanINC) November 1, 2020