यूएई में चल रहे IPL मैच के दौरान RCB की टीम मध्यप्रदेश के डॉक्टर सचिन नायक को अनोखा सम्मान देने जा रही है. जयप्रकाश अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी रहे डॉक्टर सचिन पिछले तीन महीने तक अपनी कार में रात गुजार रहे थे. उनके इसी जज्बे को को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी यजुवेन्द्र चहल अपने नाम की टी-शर्ट की बजाय डॉक्टर सचिन नायक के नाम की टी-शर्ट पहनकर गेंदबाजी करेंगे.

कोरोना वारियर डॉक्टर सचिन नायक को अनोखा सम्मान
IPL -2020 में बेहतरीन प्रदर्शन वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाड़ियों ने देश के कोरोना वॉरियर्स को अलग ही अंदाज में धन्यवाद किया है. दरअसल RCB की टीम के खिलाड़ी अपने आने वाले मैच में देश के कोरोना वारियर्स के नाम की टी-शर्ट पहनेंगे. इसी कड़ी में यजुवेन्द्र चहल के अलावा कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ी अलग-अलग कोरोना वारियर्स के नाम की टी-शर्टी पहन कर मैच में उतारेंगे.

सचिन नायक शाजापुर जिले के बोलाई गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि RCB की ओर से कोरोना वारियर्स को धन्यवाद देने की थीम चल रही थी. उसी संदर्भ में मेरे पास फोन आया था. बता दें कि जब IPL की यह टीम उनके पास आई थी तब वह पॉजिटिव थे और खुद को आइसोलेट किया हुआ था. टीम ने उनके घर को बाहर से शूट किया औऱ डिस्टेसिंग के साथ चर्चा भी की थी.
When the whole nation was locked inside their homes, Dr. Sachin Nayak stepped out to safeguard the health of those affected.
If you too have such a Real Challenger around you, do share their story with us. #PlayBold #WeAreChallengers #ChallengeAccepted #MyCovidHeroes pic.twitter.com/VHt167JpoI
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 7, 2020
कोरोना समय में दिखाया था अद्भुत साहस
डॉक्टर सचिन नायक कोरोना महामारी के दौरान काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने कोरोना के समय में अस्पताल में ड्यूटी के बाद अन्य लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए अपने कार में ही रात बिताते थे. ड्यूटी के दौरान डॉक्टर सचिन नायक कोविड-19 का शिकार भी हो गए थे. कुछ समय बाद वह स्वस्थ होकर फिर अपनी ड्यूटी में जुट गए.
Also read- India’s Road To Tech Independence: Read About IIT-M’s Moushik, A Story of ‘Atmanirbharta’
वेबिनार में डॉक्टर सचिन नायक ने यजुवेन्द्र चहल औऱ विराट कोहली से बात करते हुए बताया कि वह सैंपलिंग और आइसीयू वार्ड में तैनात थे, वह घर नही गए औऱ कार को ही घर बना लिया था. इस पर कोहली औऱ चहल ने उनके जज्बे के लिए ताली बजाई. वेबिनार में RCB के एबी डिविलियर्स भी मौजूद थे.