भारत और चीन के बीच चल रहा सीमा विवाद इस समय चरम पर है. दोनों ओर की सेनाएं आमने-सामने हैं. इस बीच ताइवान ने चीन के फाइटर जेट सुखोई-35 को अपने सीमा क्षेत्र में मार गिराया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमले में ताइवान ने अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया था. खबर के अनुसार ताइवान ने चीनी विमान को कई बार चेतावनी दी थी लेकिन उसके बाद भी चीनी विमान ताइवान के एयरस्पेस में बना रहा. जिसके बाद ताइवान ने उसे मार गिराया. इस फाइटर जेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

चीन के साथ तनाव के बीच ताइवान ने अपने एयरस्पेस मे घुस आए चीनी सुखोई-35 विमान को मार गिराया है. इस घटना में पायलट घायल हो गया है. हालांकि अभी दोनों में से किसी भी देश ने इसकी पुष्टि नही की है. माना जा रहा है कि अगर यह घटना सही निकलती है तो दोनों देशों के बीच जंग की नौबत बन सकती है. चीन पिछले कई दिनों से ताइवान के एय़रस्पेस में अपने ल़ड़ाकू विमान भेज रहा है.
चीन को जवाब देने के लिए ताइवान की बड़ी तैयारी
ताइवान चीन के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए अपनी सैन्य क्षमता को लगातार मजबूत कर रहा है. राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने ताइवान के सैन्य ताकत मे इजाफा करने के लिए रिजर्व सैन्य बलोंॆॆको मजबूत करने के लिए कई नई घोषणाएं की है. बता दें कि चीन ने हाल ही में हांगकांग मे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया है. इसके अलावा उसने ताइवान को भी एक देश दो तंत्र के तहत चीन में मिलाने की धमकी दी है.
Exclusive #ViralVideo of #Su35 pilot after being shot down over #Taiwan Strait. #Chinese jets undertake aggressive intrude on into #Taiwanese workspace on several occasion. But looks like #US #Taiwan had enough.
This happens while #IndianArmy troops flanked #PLA at #LAC pic.twitter.com/wJ5qMjsS2s
— News Line IFE 🌈Live📡 (@NewsLineIFE) September 4, 2020
ताइवान को हाल ही में अमेरिका ने पेट्रियॉट एडवांस कैपिबिलिटी-3 मिसाइलों दी है. इस बात से चीन औऱ वहां की सरकारी मीडिया चिढ़ी हुई है. 620 मिलियन डॉलर के इस रक्षा सौदे को अनुमति मिलने के बाद ग्लोबल टाइम्स ने सीधे तौर पर ताइवान औऱ यूएस को आग से न खेलने की धमकी दी थी. उधर अमेरिका ने ताइवान के साथ चीन की तनातनी को देखते हुए साउथ चाइना सी में अपने एयरक्राफ्ट की गश्त तेज कर दी है.
Also Read- India moves in Chushul sector, forcing China to pullback completely