दादा के नाम से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के मौजूदा अध्यक्ष Sourav Ganguly को अपनी दिलेरी और दिलचस्प अंदाज के लिए जाने जाते हैं, जैसे दादा का पूरा क्रिकेट केरियर दिलचस्प रहा वैसी ही उनकी Love Story भी है । Sourav Ganguly ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली डोना रॉय से घर में बिना बताए शादी कर ली थी जिसके बाद बहुत कुछ फिल्मी ढंग से हुआ, चलिये आपको दादा की इंट्रेस्टिंग लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।
बचपन का प्यार
Sourav Ganguly और डोना पड़ोसी हैं। बचपन से दोनों दोस्त थे और समय के साथ धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों के परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद था। जिस कारण उन्हें परिवार वालों से छुपकर मिलना पढ़ता था। भले ही दोनों परिवार के बीच झगड़े का माहौल हो पर इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छो़ड़ा। दोनों स्कूल जाने के बहाने एक-दूसरे से मिलते थे।

सबसे छुपकर की सीक्रेट शादी
डोना को डांस करना पसंद जिसके गांगुली दिवाने थे और उनके हर डांस परफॉर्मेंस देखने जाते थे। डोना भी गांगुली के मैच को देखने के लिए स्टेडियम में जाती थी। पारिवारिक विवाद के कारण दोनों की शादी के लिए परिवार वाले तैयार नहीं थे, 1996 में Sourav Ganguly का चयन इंग्लैंड के दौरे के लिए हो गया। उन्होंने लॉर्ड्स में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ दिया। इंग्लैंड से लौटने के बाद गांगुली ने बंगाल के दिग्गज क्रिकेटर और दोस्त मौली बनर्जी को इस बारे में बताया। मौली के साथ डोना और सौरव शादी के लिए कोर्ट पहुंचे, लेकिन मीडिया के कारण वापस घर लौट आए। मौली ने मैरिज रजिस्ट्रार को अपने घर पर ही बुला लिया। वहां दोनों की चुपके से शादी करवा दी गयी।

Sourav Ganguly को दो बार करनी पड़ी शादी
बता दें दादा ने जब पहली बार शादी की तो उनकी उम्र मात्र 23 साल की थी। उस समय डोना 20 साल की थीं। पहली बार दोनों ने 12 अगस्त 1996 को सरकारी नियमों के मुताबिक शादी की। कुछ दिनों बाद शादी का यह राज परिवार के सामने खुल गया। सभी नाराज थे, लेकिन दादा की जिद के आगे झुक गए। तो फिर पूरे धूम धाम से दोबारा शादी का प्लान बनाया गया, 21 फरवरी, 1997 को दोनों अपने घरवालों के सामने सात फेरे लिए और एक-दूजे के हो गए।