कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में फंसे हजारो मजदूरों को उनके घर वापस पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने कई कदम उठाए थे. इस काम के अलावा वह बिहार बाढ़ की आपदा और कोरोना वायरस के काऱण किसी भी तरह की परेशानियां झेल रहे लोगों को जी खोल कर मदद की थी. अब सोनू सूद एक और महत्वपूर्ण काम करने जा रहे हैं. वह बच्चों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद पढ़ाई से वंचित बच्चों को स्कॉलरशिप देंगे जिससे वह शिक्षा से दूर न रह जाएं.

सोनू सूद ने अब गरीब बच्चों के लिए खोला दिल
कोरोना वायरस के चलते पढ़ाई अब ऑनलाइन क्लास के जरिए हो रही है लेकिन बहुत से ऐसे स्टूडेंट हैं जो किसी न किसी कारण से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इन बच्चों के पास फीस भरने के लिए पैसे नही हैं या ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए साधन नही हैं. उन बच्चों की परेशानियों को देखते हुए सोनू सूद ने अपनी मां के नाम पर स्कॉलरशिप शुरु की है.
Also read- Sonu Sood pledges to help students appearing for NEET, JEE exams
उन्होंने स्कॉलरशिप शुरु करते हुए कहा कि बीते कुछ महीनों से मैं देख रहा था कि गरीब बच्चों के पास पढ़ाई के पैसे नही हैं या फिर वह ऑनलाइन क्लास अटेंड नही कर सकते. उनकी परेशानियों को देखते हुए हमने देश भर के कई यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक अनुबंध किया है. जिसके अंतर्गत अपनी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर स्कॉलरशिप शुरु की है. वह मोगा में बच्चों को फ्री में पढ़ाती हैं औऱ मुझसे कहा था कि मेरे काम को आगे ले जाना. मुझे लगता है कि यही सही समय है इस काम को आगे बढ़ाने का.
Also read- Continuing His Philanthropic Toil Sonu Sood Initiated Scholarship For Underprivileged Students
बता दें कि यह स्कॉलरशिप मेडिसिन, इंजिनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइन्स, फैशन, जर्नलिज्म औऱ बिजनेस स्टडीज जैसे कई कोर्स के लिए होंगी.