कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में बड़ा फेरबदल किया है. यही नही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में भी कई बदलाव किए गए है. कांग्रेस के बड़े नेताओं जैसे की गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव के पद से हटा दिया गया है उनकी जगह युवा नेताओं को जगह दी गई है. इसके साथ ही कांग्रेस वर्किग कमेटी में पुराने नेताओं पी. चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, तारिक अनवर और जितेन्द्र सिंह को रखा गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर कांग्रेस में बड़े बदलाव की मांग की थी.

सोनिया गांधी ने पार्टी मे बड़े बदलाव किए हैं
सोनिया गांधी ने पार्टी के संगठनात्मक और कामकाज से जुड़े मामलों के पदों में बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने 6 सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया है. इसमें एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक औऱ रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं. ये 6 सदस्य संगठनात्मक औऱ संचालन मामलों में सोनिया गांधी की सहायता करेगें.

इसके अलावा AICC केन्द्रीय चुनाव समिति को भी पुनर्गठित किया गया है. इस समिति का अध्य़क्ष मधुसूनद मिस्त्री को बनाया गया है. समिति के सदस्य राजेश मिश्रा, कृष्णा बायर गौड़ा, एस जतिमानी और अरविंदर सिंह लवली होगें. केन्द्रीय चुनाव समिति ही अगले कांग्रेस अध्य़क्ष का चुनाव करेगी. कहा जा रहा है कि इस फेरबदल के साथ ही सोनिया गांधी ने पार्टी में आंतरिक चुनाव कराने के भी संकेत दिए हैं. इसीलिए उन्होंने केन्द्रीय चुनाव समिति का गठन का ऐलान किया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति AICC के महसचिवों और प्रभारियों की नई लिस्ट जारी की गई हैं. जिसमें गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. हरीश रावत को पंजाब का प्रभार दिया गया है. तारिक अनवर को बिहार से हटा कर केरल और लक्षद्वीप की जिम्मेदारी दी गई है. राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. विवेक बंसल को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है तो वहीं जितिन प्रसाद को पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी गई है.