चोर पुलिस का खेल बना चूहे बिल्ली की लड़ाई। बीते शनिवार को दिल्ली पुलिस के अफसर और एक चोर के बीच बिल्कुल चूहे बिल्ली की लड़ाई जैसा दृश्य देखने को मिला। आखिरकार ये खेल खत्म हुआ और पुलिस ने चोर को पकड़ लिया।

जानिए पूरी घटना!
घटना कश्मीरी गेट के फ्लाईओवर के पास की है। हुआ ये कि एक स्नैचर ने एक महिला के साथ मारपीट की और मोबाइल सहित उसका पर्स छीन लिया। हैरानी की बात यह है कि चोर फ्लाईओवर के पास बनी एक गुफा में घुसकर गायब हो गया। हालांकि पुलिस ने उसका पीछा किया और मात्र एक घंटे में मामले को हल करके आरोपी को दबोच लिया।
बता दें कि डीसीपी (नॉर्थ) ने स्नैचिंग हॉटस्पॉट की मैपिंग की थी और स्टेशन हाउस अधिकारियों को उन्हें सुरक्षित करने के लिए कहा था। इसी के चलते एसएचओ धर्मेंद्र ने बाहरी रिंग रोड पर कुछ चुनिंदा स्थानों पर सिविल और वर्दी में टीमों को तैनात किया था।
महिला ने दर्ज की चोरी की शिकायत!
31 अक्टूबर को एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने उसका फोन और पर्स छीन लिया था। व्यक्ति ने पीले रंग की शेरवानी पहनी थी। जब महिला ने स्नैचिंग का विरोध किया तो चोर ने उसे सड़क पर धक्का दिया और भाग गया। सब इंस्पेक्टर सुदीप, सतीश और अन्य लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पता लगाया कि स्नैचर फ्लाईओवर में एक गुफा में घुस गया था। तब दो जवानों ने स्नैचर को भागने से रोकने के लिए फ्लाईओवर के दोनों तरफ गुफा के अंदर जाने और बाहर निकलने के रास्ते को बंद कर दिया।
400 मीटर की है गुफा!
फ्लाइओवर की उस 400 मीटर की गुफा में चारों ओर अँधेरा पसरा था। यहीं नहीं बल्कि वाहनों के प्रदूषण, ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण दम घुटने की स्थिति भी थी। लेकिन स्नैचर गुफा से परिचित था और अंधेरे की आड़ में पुलिस पर हमला कर रहा था।
मोबाइल फोन टॉर्च की मदद से आगे बढ़ी पुलिस!
पुलिसकर्मियों ने मोबाइल फोन टॉर्च का उपयोग करते हुए खोज की। स्नैचर को दूसरे छोर पर देखा गया। चोर ने लगभग 50 फीट की ऊँचाई से कूदने की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया। तलाशी ली जाने पर पुलिस को संदिग्ध के पास से लूटा गया पर्स, मोबाइल फोन और नकदी मिली। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
जानिए आरोपियों के बारे में ये ज़रूरी बातें!
22 वर्षीय आरोपी का नाम मोहम्मद जुबैर उर्फ सूरज है। वह कश्मीरी गेट के आसपास स्नैचिंग और चोरी करता था और पुलिस को चकमा देने के लिए फ्लाईओवर की उस अँधेरी गुफा में छिप जाता था। बता दें कि जुबैर से पूछताछ की जा रही है।