जर्मनी में अकेला हिन्दूस्तानी भिड़ गया पाकिस्तानी और खालिस्तान समर्थकों से.. देखिए वीडियो

पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है. एक ओर सीमा पर घुसपैठ कराने में वह कोई कसर नही छोड़ रहा तो वहीं दूसरी ओर भारत के खिलाफ जहर बोने का काम वह विदेशी धरती से बखूबी कर रहा है. अब पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए खालिस्तान समर्थक लोगों के साथ मिल कर जर्मनी मे भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 15 अगस्त को जब देश और यहां तक की विदेशों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में सैकड़ों पाकिस्तानियों ने खालिस्तान समर्थकों के साथ भारत के खिलाफ रैली निकाली. हालांकि इस मौके पर एक भारतीय शख्स ने हौसले का परिचय देते हुए अकेले ही उन्हें करारा जवाब दिया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि अकेला भारतीय प्रदर्शनकारियों का डटकर मुकाबला कर रहा है.

पाकिस्तानी और खालिस्तान समर्थक

अकेले भारतीय ने खालिस्तान औऱ पाकिस्तानियों का किया मुकाबला

पाकिस्तान विदेशी धरती पर भारत विरोधी दुष्प्रचार को लगातार हवा दे रहा है. चाहे वह कश्मीर का मसला हो या फिर खालिस्तान समर्थकों का, पाकिस्तान इन्हें बाहर के देशों में हमेशा से फंडिग करता रहा है. इसी का फायदा उठाकर दुनिया भर में खालिस्तान समर्थक भारत विरोधी कामों में संलिप्त है. इसी कड़ी में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में खालिस्तानी समर्थक औऱ पाकिस्तानियों ने भारत के खिलाफ नारे लगाते हुए एक रैली निकाली. इस रैली का एक भारतीय ने अकेले ही डटकर मुकाबला किया. प्रशांत वेगुरलेकर फ्रैंकफर्ट में भारतीय वाणिज्य दूतावास मे 15 अगस्त के कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे इस दौरान उन्होंने देखा कि पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थक भारत विरोधी नारे लगाते हुए जा रहे हैं. वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी नारे लगा रहा था.

प्रशांत ने अकेले ही वहां पर खड़े होकर न केवल भारत माता की जय नारे लगाए बल्कि इस घटना को अपने कैमरे में कैद भी कर लिया. हालांकि इस बीच नारेबाजी कर रहे लोगों ने उनसे छीना-झपटी भी की लेकिन इसके बावजूद वह अपने जगह से नही हिले.

ट्वीट कर दी जानकारी

भारत विरोधी रैली को देखकर प्रशांत हाथों में तिरंगा लेकर सैंकड़ों की भीड़ के सामने भारत माता की जय के नारे लगाते रहे. इस दौरान कुछ पाकिस्तानियों ने उनपर हमला करने की भी कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची फ्रैंकफर्ट पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. इस पूरी घटना को प्रशांत ने खुद ट्वीट कर बताया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा-

”फ्रैंकफर्ट मे पाकिस्तानियों ने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए हमारे देश और देश के प्रधानमंत्री को गालियां दे रहे थे. मैने अकेले ही उनका मुकाबला किया और उनके प्रदर्शन क सामने अपनी जगह से हिला तक नही. जय हिंद.”

पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं

बता दें कि यह पहली बार नही है जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कश्मीरी औऱ खालिस्तानी कट्टरपंथियों का खुलेआम समर्थन किया है. इसके पहले भी भारत और प्रधानमंत्री मोदी विरोधी कार्यक्रम विदेशी जमीन पर होते रहे हैं और पाकिस्तान इनका खुले तौर पर समर्थन करता रहा है. सितंबर 2019 में भी ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर हमला किया गया था. कुछ दिन पहले पेरिस में रेफरेंडम 2020 से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. जर्मनी में हो रहे भारत विरोधी रैली का अकेले ही एक भारतीय ने डटकर मुकाबला किया औऱ पाकिस्तानियों के खिलाफ आवाज उठा कर भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है.