शोविक चक्रवर्ती को नहीं मिली राहत, 3 नवंबर तक बढ़ी कस्टडी!

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती की कस्टडी एनडीपीएस कोर्ट द्वारा 3 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है। रिया की रिहाई लगभग 14 दिन पहले हो चुकी है जबकि शोविक अभी भी हिरासत में हैं।

SSR death case
Credits India TV News

अबदेल बासित परिहार के बयान से हुई थी गिरफ़्तारी!

ड्रग पैडलर अबदेल बासित परिहार ने अपने बयान में कहा था कि वह जैद विलात्रा और कैजान इब्राहिम से ड्रग्स लेता था।शोविक की गिरफ्तारी इसी बयान के बाद हुई थी। एनसीबी ने इसी कनेक्शन में अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस को भी गिरफ़्तार किया है। अगिसिलाओस भी 3 नवंबर तक की कस्टडी में भेजें गए हैं।

Agisialos Demetriades
Credits Telugu Movie Reviews[Tollywood
एनसीबी ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की भी तलाशी ली जिससे पता चला कि डेमेट्रियड्स सुशांत के हाउस हेल्प दीपेश सावंत और मैनेजर सैमुअल मिरांडा के संपर्क में थे। दोनों को रिया और शोविक के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन 7 अक्टूबर को ही दोनों को रिया के साथ ही जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

दीपेश ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के खिलाफ अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगाया है और 10 लाख रुपए का हर्जाना मांगा है।

Also read: सुशांत सिंह राजपूत मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रहे NCB को मिली बड़ी सफलता, अब हुई एक और बड़ी गिरफ्तारी !