रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती की कस्टडी एनडीपीएस कोर्ट द्वारा 3 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है। रिया की रिहाई लगभग 14 दिन पहले हो चुकी है जबकि शोविक अभी भी हिरासत में हैं।

अबदेल बासित परिहार के बयान से हुई थी गिरफ़्तारी!
ड्रग पैडलर अबदेल बासित परिहार ने अपने बयान में कहा था कि वह जैद विलात्रा और कैजान इब्राहिम से ड्रग्स लेता था।शोविक की गिरफ्तारी इसी बयान के बाद हुई थी। एनसीबी ने इसी कनेक्शन में अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस को भी गिरफ़्तार किया है। अगिसिलाओस भी 3 नवंबर तक की कस्टडी में भेजें गए हैं।
दीपेश ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के खिलाफ अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगाया है और 10 लाख रुपए का हर्जाना मांगा है।