शाहिद अफरीदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, वहीं इस मौके को खास बनाने के लिए शाहिद अफरीदी ने अपने फैंस धन्यवाद दिया लेकिन जब से उन्होने अपने फैंस को धन्यवाद दिया तब से उनको विश करने फैंस अब उनका मजाक उड़ा रहे हैं। कोई उनको कह रहा है भाई ये कब हुआ तो कोई उनकी असल उम्र बता रहा है जो ICC के रिकॉर्ड में है, वहीं अब उनके सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली बात भी फर्जी दिखाई पड़ रही है।
शाहिद अफरीदी ने अपनी उम्र बताई 44 साल
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार रिटायर होकर वापस आने वाले Afridi ने बर्थडे Wishes पर फैंस धन्यवाद देते हुए अपनी उम्र 44 साल बताई है, ICC में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार Afridi की उम्र 41 साल की है क्योंकि व ICC में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार वो 1980 में जन्में हैं वहीं अफरीदी ने अपनी ऑटो बायोग्राफी गेमचेंजर में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो उनकी उम्र 16 नहीं बल्कि 19 साल की थी, शाहिद अफरीदी अपने अंतराष्ट्रीय कैरियर में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे लेकिन उनकी इस उम्र की ने सबको चकरा कर रख दिया है लोगों के बीच फिर वो एक बार चर्चा का विषय बन गए हैं चर्चा तो नहीं कह सकते पर लोग उनके मजे जरुर ले रहे हैं।
Thank you very much for all the lovely birthday wishes – 44 today! My family and my fans are my biggest assets. Really enjoying my stint with Multan and hope to produce match winning performances for all MS fans.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 28, 2021
आइए देखते हैं कुछ ट्वीट जहां क्रिकेटर की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
Meanwhile Afridi's age In his autobiography & in various cricket related websites as well as ICC's records – pic.twitter.com/JKOWzWn01V
— Aash Mehta (@iamaashmehta) March 1, 2021
Love u bhai pic.twitter.com/UvBJMXdZiZ
— umair nisar (@umairnisar11) February 28, 2021
Bhai..Officially he is 41..😂😂😂😂 pic.twitter.com/51uXWAXtTW
— Anurag Mishra (@AlienAnurag) February 28, 2021
Bhai he debuted when he was 16 years old in 1996 ab ye 1996 se 2021 m 44 ka kaise ho gaya??
— Karan (@Karannautiyal9) March 1, 2021