हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली से निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पुलिस से धक्कामुक्की के बाद सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. बाद में उन्हें उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राहुल गांधी ने पुलिस की इस कार्रवाई का जोरदार विरोध किया और पूछा कि उन्हें किस धारा के अंतर्गत हिरासत में लिया जा रहा है राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया आरोप
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि- ‘’अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, मेंरे पर लाठी चार्ज किया और मुझे जमीन पर गिरा दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या केवल मोदी जी देश को चला सकते हैं. क्या सामान्य आदमी सड़क पर नहीं चल सकता, हमारे वाहन को रोका गया, इसलिए हमने चलना शुरु कर दिया.’’
Earlier pictures of Congress leader #RahulGandhi being roughed up by Uttar Pradesh police at Yamuna Expressway, while he was on his way to #Hathras pic.twitter.com/tsJVuo4V1N
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने पुलिस से पीड़ित परिवार से मिलने जाने देने की अपील की. उन्होंने कहा अकेले आदमी पर धारा 144 तो लागू नही होता. वह पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता की इस यात्रा से पहले यूपी प्रशासन ने हाथरस में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया था. उधर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू सिंह ने दावा किया है कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में राहुल गांधी का हाथ चोटिल हो गया है. उन्होंने कहा वह सड़क पर बैठे हुए हैं उनके हाथ में चोट लगी है.
Also read- Rahul Gandhi Lathicharged And Arrested Under ‘Section 188’ On His Way To Hathras
काफिला रोकने पर पैदल ही निकल पड़े थे राहुल-प्रियंका
राहुल गांधी औऱ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को ग्रेटर-नोएडा के पास यूपी पुलिस ने रोक लिया था. इसके बाद दोनों ने दल-बल के साथ पैदल ही हाथरस की तरफ चलने लगे थे. पुलिस ने एक बाऱ फिर उन्हें यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोकने की कोशिश की इस दौरान राहुल गांधी औऱ पुलिस वालों की धक्कामुक्की हो गई है. जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गए. बाद में यूपी पुलिस ने राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद रवि किशन को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा.. जानिए क्या है वजह?