खुश खबरी – वैज्ञानिकों ने ऐसी एंटीबॉडी जिससे Corona Virus आपको छू तक नहीं सकेगा

पिछले कई महीनों से Corona Virus लोगों को परेशान किए हुए है, आप रोज रोज Corona से जुड़ी दुखद खबरें पढ़ और सुन कर थक गए होंगे, आज हम आपको ऐसी खबर देने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा।

Corona Virus
Photo – CNN

वैज्ञानिकों ने Corona Virus वायरस से लड़ने में एक अत्यधिक प्रभावी एंटीबॉडी की पहचान की है, जिससे प्रभावी टीका बनाने में मदद मिल सकती है। जी हाँ जर्नल सेल पत्रिका में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक जर्मन सेंटर फॉर न्यूरोडीजेनेरेटिव एंड चेरिटी यूनिवर्सिटामेडिजिन बर्लिन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी एंटीबॉडी खोज ली है जिससे कोरोना वायरस को मात दिया जा सकता है।

Also Read – Tribute To SP Balasubramaniam – बालासुब्रमण्यम के TOP 15 Evergreen गाने

दरअसल जर्मन सेंटर फॉर न्यूरोडीजेनेरेटिव एंड चेरिटी यूनिवर्सिटामेडिजिन बर्लिन के वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के खून से 600 अलग-अलग प्रकार की एंटीबॉडी ली थी। प्रयोगशाला में प्रत्येक एंटीबॉडी का Corona Virus पर असर जांचा गया। वैज्ञानिकों ने इन एंटीबॉडी के जरिये फिर एक कृत्रिम एंटीबॉडी का विकास किया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि न्यूट्रलाइजिंग कहलाए जाने वाली इस एंटीबॉडी का कोरोना पर काफी सकारात्मक असर दिखा है।

Corona Virus
Photo – Social Media

हालांकि अभी इसपर और परीक्षण किए जाने बाकी हैं पर वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एंटीबॉडी Corona Virus के रोगाणुओं को कोशिकाओं में प्रवेश करने और प्रजनन करने से रोक सकता है।