शख्स ने जलाई मर्सिडीज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो, हो रहा है वायरल

एक समान्य आदमी मामूली सी कार खरीदने मे अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देता है। या फिर लोन लेकर एक कार खरीदता है। वहीं इस दुनिया में ऐसे लोग भी है, जिसके लिए अपनी महंगी से महंगी कार भी मामूली सी ही लगती है।ऐसा ही कुछ देखने को मिला रूस में जहां मिखाइल लिटविन नामक एक शख्स ने अपनी सवा करोड़ की मर्सिडीज-एएमजी 63 कार को आग की भेट चढ़ा दिया।

मर्सिडीज
गूगल

Also Read – Dhoni Fan ने CSK के रंग में रंगा अपना आशियाना, कहा ये एक जरिया है सच्चे फैन कहलाने का

आखिर क्यू लगाई कार में आग

रूस मीडिया मे छपी ख़बरों के अनुसार शख्स 10 महीने से अपनी इस कार को ठीक कराने की कोशिश मे लगा था। लेकिन कार में कोई न कोई ख़राबी आ ही जाती थी। आखिरकार परेशान होकर मिखाइल ने अपनी कार को फूंक दिया।इतना ही नहीं उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा  मैंने बहुत सोचा कि मुझे इसके साथ क्या करना है. मेरे लिए आग अच्छा आइडिया था. हालांकि मैं खुश नहीं हूं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि – मिखाइल लिटविन ने कार को एक खुले मैदान में खड़ी कर रखा है। उसके बाद डिक्की से तेल निकालकर वह थोड़ा कार पर और थोड़ा घास पर भी डाल देते हैं। इसके बाद लाइटर से घास में आग लगा देते हैं. इसके बाद तुरंत कार में आग लग जाती है और वह धू-धू कर जलने लगती है.

मर्सिडीज
गूगल इमेज

वायरल हो रहा है पोस्ट 

लिटविन यहां भी नहीं रुके और उन्होंने ने इस पूरी घटना को कैमरा से शूट कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया ऐसा करते ही मानो व्यूस और लाइक्स की बाढ़ आ गई वीडियो लोगों द्वारा खूब शेयर की गई और वीडियो वायरल भी हो गई।
लगभग 1.15 करोड़ से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. जबकि 1 मिलियन से ज्यादा लाइक और 1 लाख से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं ।