आपने दुनिया में विश्वयुद्ध की कई भविष्यवाणियां सुनी होंगी. कई बार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की भी बातें कही जा चुकी हैं और आपको ये सही भी लगने लगती होंगी लेकिन इस बार आपको एक लड़के के ऐसे दावों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, जो सबसे जुदा हैं. वो कोई भविष्यवाणी तो नहीं है लेकिन कुछ अलग ही किस्म की बातें हैं, जो सिर्फ वही जान सकता है.
अपने विलक्षण दिमाग के चलते छोटी सी उम्र में ढेर सारी सुर्खियां बटोर चुके रूसी लड़के बोरिस का दावा इस वक्त सुर्खियों में है, जिसमें उसने कहा था कि वो मंगल ग्रह से धरती पर अवतरित हुआ है और उसके यहां आने का मकसद दुनिया को परमाणु युद्ध से बचाना है. वो इसके साथ ही कहता था कि मगल ग्रह की उसका पिछला घर था और वहां के बारे में उसे सब कुछ पता है.
बोरिस्का अब 25 साल का होगा, लेकिन बेहद कम उम्र में ही उसने अंतरिक्ष को लेकर अपने ज्ञान के चलते सुर्खियां बटोरी थीं. बचपन में ही उसने वैज्ञानिकों को अपने तेज़ दिमाग और हाई आईक्यू लेवल से हैरत में डाल दिया था. अब इस शख्स का दावा है कि वो पिछले जन्म में एलियन था और पृथ्वी से उसका कोई नाता नहीं था. उसका दावा था कि मंगल ग्रह पर परमाणु युद्ध की वजह से सब खत्म हुआ और एलियंस सतह से नीचे रहने लगे. ऐसे में वो मंगल से धरती पर इसीलिए आया है, ताकि इसे परमाणु युद्ध के नुकसान से बचाया जा सके.