कोरोना से जंग जीतने को लेकर दो वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल को देश में मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद अब टीकाकरण अब पूरे देश में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की खेप देश के तमाम राज्यों में पहुंचाई जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी मंगलवार को इस वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंची। इसको लेकर UP के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया, “आज हमें लखनऊ में 1,60,000 वैक्सीन मिल रही हैं, हमें कुल 11 लाख वैक्सीन मिलेंगी।” बता दें कि इस वैक्सीन के टीकाकरण से पहले योगी सरकार ने इसे पाने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिनमें आईडी कार्ड का सत्यापन कराना बहुत जरूरी होगा।

मतलब ये कि इस वैक्सीन के लिए पाने वाले अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा। इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। वैक्सीन लगवाने वालों का पंजीकरण होने के बाद ही लोगों को बताया जाएगा कि टीकाकरण कब और कहां होगा। इसके अलावा ऐसे लोगों की फोटो आईडी का सत्यापन भी जरूरी है।
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जाएगी। फोटो आईडी का सत्यापन जरूरी है। pic.twitter.com/DVaybOOj4z
— Government of UP (@UPGovt) January 12, 2021
अगर कोई फोटो आईडी कार्ड दिखा पाने में असमर्थ है तो इस स्थिति पर सरकार ने कहा है कि, फोटो आईडी पंजीकरण स्थल पर पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है। इसके जरिए सुनिश्चित किया जा सकेगा कि इच्छित व्यक्ति को ही वैक्सीन दी गई है। बता दें कि योगी सरकार ने राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर समय के पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के भी आदेश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों को कोविड- 19 की टेस्टिंग को अधिकतम सीमा तक करने को कहा था। सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को निरंतर जागरुक किया जाय और कोरोना से बचने के तरीके बताए जाएं।

गौरतलब है कि लखनऊ में मंगलवार शाम को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार हुई कोविशील्ड वैक्सीन पहुंची। वैक्सीन स्टोरेज के लिए प्रदेश में 18 स्टेट स्टोर बनाए गए हैं। अभी इनमें से 9 स्टेट स्टोर पर वैक्सीन जाएगी। इस वैक्सीन को अभी लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, आगरा, बरेली, मेरठ, वाराणसी, झांसी, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन रखी जाएगी। बाद में नए बनाए गए प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, देवीपाटन गोंडा, चित्रकूट बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ के स्टोर पर वैक्सीन जाएगी।