ऱाष्ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा ने उपसभापति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर आज नामांकन दाखिल किया. इससे पहले गुरुवार को सभी विपक्षी दलों ने एकमत बनाया था कि 14 सितंबर को होने जा रहे राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में आरजेडी नेता मनोज झा उनके संयुक्त उम्मीदवार होगें. उनका मुकाबला जेडीयू सांसद औऱ एनडीए उम्मीदवार हरिवंश से होने जा रहा है. बता दें कि हरिवंश का पहला कार्यकाल समाप्त हुआ है और दूसरे कार्यकाल के लिए वह एनडीए के उम्मीदवार के रुप में खड़े हुए हैं.

मनोज झा होगें उपसभापति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार
आरजेडी प्रवक्ता औऱ सांसद मनोज झा राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए संयुक्त रुप से विपक्षी उम्मीदवार होंगे. वह पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं. हालांकि उन्हें एक कुशल प्रवक्ता और ईमानदार राजनीतिज्ञ के तौर पर जाना जाता है. राज्यसभा मे इस समय कुल 245 सदस्य है. इनमें से 116 सदस्य एनडीए के हैं इसके अलावा बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति सहित अन्य दलों को मिला लिया जाए तो एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के जीतने की उम्मीद ज्यादा है.
Delhi: Rashtriya Janata Dal MP Manoj Jha files nomination as opposition’s candidate for the post of Deputy Chairman in Rajya Sabha. pic.twitter.com/u9U0OWHyA2
— ANI (@ANI) September 11, 2020
बता दें कि हरिवंश 2018 में राज्यसभा के उपसभापति चुने गए थे. उस समय उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को हराया था. हरिवंश को 125 वोट मिले थे जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले थे. हरिवंश 2014 में बिहार से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. वह पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के अतिरिक्त सूचना सलाहकार भी रह चुके हैं.
Also Read- Several senior leaders may not attend monsoon session of Parliament due to Covid-19