ससुर के जेडीयू में शामिल होने पर बोले तेजप्रताप- उनकी कोई हैसियत और वजूद नही..!

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी उठापटक जारी है. जहां एक ओर जीतन राम मांझी महागठबंधन को छोड़ कर अलग हो गए हैं तो वहीं आरजेडी नेता चन्द्रिका राय पार्टी छोड़ कर जेडीय़ू में शामिल हो चुके हैं. इस बीच बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने ससुर चन्द्रिका राय के पार्टी छोड़कर जेडीयू ज्वाइन कर लेने पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी कोई हैसियत औऱ वजूद नही है. उनके जेडीयू में जाने से कोई फायदा नही होने वाला है क्योंकि जनता लालू यादव जी को चाहती है. बता दें कि छपरा के परसा से आरजेडी विधायक औऱ लालू यादव के समधी चन्द्रिका राय ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को ज्वाइन कर लिया है. यह लालू यादव के लिए बिहार चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है.

तेजप्रताप यादव

 चन्द्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने पर तेजप्रताप का वार

आरजेडी नेता औऱ बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने अपने ससुर चन्द्रिका राय पर जोरदार हमला बोला है. तेजप्रताप से जब उनके ससुर चन्द्रिका राय के जेडीयू मे शामिल होंने के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- उनकी कोई हैसियत और वजूद नही है. जनता केवल लालू जी को चाहती है और उनका जेडीयू में जाने से कोई फायदा नही होने वाला नही है. इतनी ही नही उन्होंने कहा कि जेडीयू के कई एमएलए हमारे संपर्क में हैं. कुछ दिनों में वो हमारे पास आने वाले हैं. हम जल्द ही आपको न्यूज देगें.

चन्द्रिका राय ने तेजप्रताप पर लगाए थे कई आरोप

इससे पहले चन्द्रिका राय ने जेडीयू में शामिल होने के बाद अपने दामाद तेजप्रताप पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेज प्रताप ने उनके खिलाफ काम किया था. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया था. लेकिन आरजेडी ने उन पर कोई कार्रवाई नही की.

ऐश्वर्या राय के बिहार विधानसभा  में चुनाव लड़ने के संकेत दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कोई भी लड़े उन लोगों से मेरा की संबंध नही है. सारा-रिश्ता नाता तभी खत्म हो गया था. मामला कोर्ट में है. मैं नारी का सम्मान करता हूं इसलिए कुछ नही बोल रहा. मेरे पास भी बहुत सबूत और कई सारे वीडियो क्लिप हैं, जिसे मैं दिखा सकता हूं. उन्होंने कहा जो भी मुकाबला करना चाहता है, सामने से करे.

चन्द्रिका राय औऱ बेटी ऐश्वर्या राय

20 अगस्त को जेडीयू में शामिल हुए थे चन्द्रिका राय

छपरा के परसा से विधायक चन्द्रिका राय ने 20 अगस्त को अपने समधी लालू प्रसाद यादव के सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी पार्टी जनता दल यूनाइटेड को ज्वाइन कर लिया था. विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के लिए यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल यूनाइडेट पिछले 1 दशक से बिहार की सत्ता पर काबिज है तो वहीं अब लालू यादव के समधी चन्द्रिका राय के पार्टी में आ जाने से उसे और मजबूती मिली है. चन्द्रिका राय पहले ही कह चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से प्रभावित हैं और उनमें उनका पूरा विश्वास है.