सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पटना में दर्ज किये गये मामले की जांच पड़ताल के लिए बिहार पुलिस मुंबई गयी है. जहाँ कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. सबसे पहले बिहार पुलिस के अलग-अलग गाड़ियों में घूमने की वजह से बवाल मचा. उसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मुंबई पुलिस के जवान बिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ जबरदस्ती करती नजर आई.
बिहार पुलिस को क्यों है रिया चक्रवर्ती की तलाश?
दरअसल बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार पुलिस जांच पड़ताल के लिए मुंबई पहुंची है.विवादों के बीच बिहार पुलिस अपनी पड़ताल कर रही है और जानकारी इकट्ठा कर रही है लेकिन बिहार पुलिस को अगर किसी इंसान की तलाश है तो वो हैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती! लेकिन जब से पटना में केस दर्ज होने की खबर सामने आई और बिहार पुलिस मुंबई पहुंची है तब से रिया चक्रवर्ती गायब हो गयी है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक वीडियो जारी कर लगाए गये सभी आरोपों को झूठा बताया था.
किन सवालों के जवाब खोज रही है बिहार पुलिस ?
हालाँकि सवाल ये है कि आख़िरकार बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती की तलाश किसलिए कर रही है और किन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. जिसमें ये भी कहा गया है कि रिया की वजह से ही सुशांत ने सुसाइड किया है. आइये उन सवालों को देखते हैं जिनके जवाब भी तलाशने के लिए बिहार पुलिस रिया की तलाश में है.
- ईडी मामले से जुड़े संदिग्ध लेन-देन की तफ्तीश करेगी.
- रिया चक्रवर्ती के भाई की दोनों कंपनियां क्या शैल कंपनियां हैं, यह तफ्तीश भी की जाएगी.
- रिया के भाई की दोनों कंपनियां सिंतबर 2019 से लेकर जनवरी 2020 के बीच बनाई गई हैं और तब से लेकर अब तक इनमें पैसे का कोई आदान-प्रदान नहीं है. इन कंपनियों में इस अवधि में पैसों का कोई ट्रांजेक्शन क्यों नहीं हुआ, इसकी तफ्तीश की जाएगी.
- प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती का बैंक एकाउंट खंगालेगी. शुशांत के बैंक एकाउंट की भी तफ्तीश की जाएगी. उसके अकाउंट का पैसा कहां-कहां गया, इसकी तफ्तीश की जाएगी.
- क्या शैल कंपनियों में सुशांत के 15 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए गए हैं, इसकी भी जांच की जाएगी.
- रिया के पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था तो उसका सोर्स ऑफ इनकम क्या था, यह पता किया जाएगा.
- रिया चक्रवर्ती अपने पर्सनल खर्चे कैसे वहन करती थी, इसकी पूछताछ की जाएगी.
- सुशांत की 2018 में बनाई गई कंपनी InnsEi Ventures की भी पड़ताल की जाएगी.
- इस मामले से जुड़े सभी लोगों को समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें अपने बयान प्रवर्तन निदेशालय के सामने दर्ज कराने होंगे.
- केस के आरोपी और इससे जुड़े सभी लोगों के बैंक स्टेटमेंट और आईटी रिटर्न डीटेल्स भी मांगे जाएंगे. सुशांत के अकउंटेंट से भी पूछताछ होगी.
हालाँकि अभी तक रिया का कुछ पता नही चला है. बिहार पुलिस अभी भी मुंबई में ही है. और बिहार सरकार भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़ी दिलचस्पी दिखा रही है. मुख्यमंत्री ने तो ये तक कह दिया है कि अगर सुशांत के पिता जांच की मांग करते हैं हम सीबीआई को केस सौपने पर विचार कर सकते हैं. अधिकतर लोगों की भी मांग यही है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई करे. आगे की हलचल पर हमारी नजर बनी हुई है. बड़ी खबर आते हैं हम अपडेट के साथ आपके सामने हाजिर होंगे.