Sushant Singh Rajpoot Death Case – NCB द्वारा ड्रग्स मामले में आज Rhea Chakraborty और शोविक समेत छह आरोपियों की Bombay High Court में पेशी हुई, कोर्ट ने Rhea समेत सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

Rhea Chakraborty ने बॉम्बे हाइकोर्ट में जमानत की याचिका फाइल की है, लेकिन अभी जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हुई है और न ही जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख तय हुई है। खास बात ये है कि ड्रग्स एंगल से सुशांत मामले की जांच कर रही NCB ने रिया और शौविक को रिमांड पर लेने की कोई अपील कोर्ट में नहीं की है।
Judicial custody of actor Rhea Chakraborty extended till 6th October by Special NDPS court https://t.co/1EaWYwaGTC
— ANI (@ANI) September 22, 2020
Also Read – Petrol भरवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो हो जाएंगे धोखे के शिकार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों में रिया, शोविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और बासित परिहार की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। बता दें, रिया को तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद NCB ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था।
अब कुछ दिन और को मेडिकल जांच के बाद एक वीडियो लिंक के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया गया था, अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जो अब बढ़ा कर 6 अक्टूबर कर दी गई है।