ओडिशा के नंदनकानन नामक वाइल्ड लाईफ सेंचुरी मे एक विलक्षण प्रजाति का टाइगर देखा गया । जिसका नाम मैलेनिस्टिक बाघ बताया जा रहा है । खबरो की माने तो सौमेन वाजपयी नामक एक फोटोग्राफर इस वाइल्ड लाईफ सेंचुरी मे घूमने गए थे इसी दौरान उन्होने इस रेयर प्रजाती के बाघ की तस्वीरे खीचकर सोशल मिडिया मे डाल दी । जिसके बाद इसकी तस्वीरे काफी वायरल हो रही है ।
ब्लैक टाईगर के नाम से भी जाना जाता है

मैलेनिस्टिक नाम का ये बाघ दिखने मे आम टाइगर की तरह ही होते है । वही इनके शरीर पर ज्यादा काली धारिया होने के कारण इनका वास्तविक नारंगी रंग छुप जाता है इसलिए इनका शरीर आम टाइगरो से ज्यादा काला होता है । यही कारण है कि इन्हे ब्लैक टाइगर के नाम से भी जाना जाता है ।
Also Read – IPL 13 : वो खिलाड़ी जिनसे सभी को थी आस लेकिन परफॉर्मेंस से इस सीजन सबको किया निराश
केवल भारत में ही पाए जाते है ऐसे विलक्षण प्रजाती के टाइगर
भारत मे उड़ीसा राज्य ही एक मात्र ऐसी जगह है जहां मैलेनिस्टिक टाइगर पाए जाते है और यहां भी ये विलुप्त होने के कगार पर है । विशेषज्ञों की माने तो इनकी संख्या 7 से 8 तक ही सीमित होकर रह गई है ।
दुनिया की 70 प्रतिशत टाइगर प्रजातिया भारत मे पाई जाती है
भारत में दुनिया के करीब 70 फीसदी बाघ प्रजातियां मिलती हैं, जिसमें सफेद बाघ भी शामिल हैं. सफेद बाघ मध्य प्रदेश के पन्ना और उसके आसपास के इलाकों में ही पाए जाते हैं.
विलुप्त होने वाली है ये प्रजाति
वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक और वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट डॉ बिवाश पांडव ने कहा ओडिशा में 7 या आठ काले बाघ हैं. यही कारण है कि इनकी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है । 2007 में इनके रहने के क्षेत्र की पहली बार पहचान हुई थी. 2018 में इनकी गिनती आखिरी बार हुई थी.