Ayodhya में कई दशकों के इंतजार के बाद आज Ram Mandir निर्माण के लिए राम जन्मभूमि स्थल पर खुदाई का काम शुरू हो जाएगा। Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust अब नींव की खुदाई में जरा भी देरी नहीं चाहता है। बता दें खुदाई का काम करने के लिए मशीनें राम जन्मभूमि स्थल पर पहुँच चुकी है।

Also Read – Supreme Court के सामने सरकार ने माना सेहत के लिए हानिकारक है डिसइंफेक्शन टनल
नीव होगी दो सौ मीटर गहरी
Ram Mandir की नींव के लिए भूमि के अंदर 100 फुट की गहराई तक खुदाई की जाएगी। इसके लिए कानपुर से ग्रासा गार्ड मशीने मंगवाई गई है। इस मशीन से मुख्य तौर पर पिलर के लिए नींव की खुदाई की जाएगी। साथ ही मंदिर की नींव रखने के लिए 200 मीटर गहराई तक खुदाई की जानी है और इस काम के लिए कुछ और मशीनें जल्द ही अयोध्या आ सकती है।
विशेषज्ञों की देख रेख में बनेगा Ram Mandir
मंदिर निर्माण के लिए CBRI और IIT चेन्नई के विशेषज्ञों के देख रेख में नियुक्ति डिजाइन तैयार हो रहा है। वहीं ट्रस्ट की ओर से चेन्नई भेजी गई गिटियो और मौरंग का परीक्षण भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा कौन से स्टैंडर्ड की सीमेंट का इस्तेमाल होगा इस पर भी विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। बता दें राम मंदिर निर्माण के लिए छोटी से छोटी बात का बखूबी ध्यान रखा जा रहा है।