Ram Mandir Trust के खाते से चोरों ने फर्जीवाड़ा कर उड़ाए 6 लाख रुपये, FIR दर्ज

Ram Mandir
Photo – Social Media

दशकों के इन्तेजार के बाद जब आखिरकार Ram Mandir निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है तो देशभर के कई राम भक्त अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए रुपए दान कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी बुरी नजर इन पैसों पर है। बता दें हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से ठगी करके चोरी करने का मामला सामने आया है।

Also Read – IPL 2020 Anthem Song पर लगा चोरी का आरोप, फैंस कर रहे हैं BCCI को ट्रोल

Ram Mandir ट्रस्ट बैंक अकाउंट से उड़ाए लाखों

राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से लखनऊ के एक बैंक से क्लोन चेक बनाकर 1 सितंबर को ढाई लाख और 3 सितंबर को साढ़े 3 लाख रुपये निकले गए। तीसरा फर्जी चेक लगाकर 9 लाख 86 हजार निकलने की तैयारी थी लेकिन पहले वेरिफिकेशन के दौरान यह पूरा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। बैंक अधिकारियों ने जब इस बारे में Ram Mandir ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से पूछा तो यह पूरा मामला सामने आया। बता दें मामले में Ram Mandir ट्रस्ट ने अयोध्या कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।