Breaking News : नही रहा यूपी की राजनीति का महारथी, निधन से कुछ घंटे पहले ही किया था ये ट्वीट

पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह नही रहे. लंबी बीमारी के बाद सिंगापुर के अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांसद ली. इस दौरान वहां उनका परिवार मौजूद था. अमर सिंह काफी समय से बीमार थे. वे पहले भारत में अपना इलाज करवा रहे थे लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर चले गये. हालाँकि अब उनके निधन की खबर सामने आ रही है.

दान कर थी अपनी सारी सम्पत्ति 

आपको बता दें कि कभी मुलायाम सिंह यादव के बेहद करीबी माने वाले वाले अमर सिंह ने समाजावादी में पार्टी में पैदा हुआ विवाद के बाद पार्टी से अलग हो गये थे.बाद में अमर सिंह भी बीजेपी के कार्यक्रमों में नजर आने लगे. उन्होंने आरएसएस से जुड़े संगठन को अपने पूरी संपत्ति दान करने का भी ऐलान किया था. हालाँकि 2016 में उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजा गया था. वे वर्तमान में संसद के ऊपरी सदन के सदस्य थे.

मुलायम और बच्चन के करीबी थे अमर सिंह 

मुलायाम सिंह यादव के साथ ही साथ अमर सिंह बच्चन परिवार के भी करीबी रहे हैं. हालाँकि बाद में दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी थी, बाद में अमर सिंह ने एक वीडियो के जरिये अमिताभ बच्चन से माफ़ी भी मांगी थी. वहीँ जब समाजवादी पार्टी में विवाद पैदा हुआ था तब अमर सिंह ने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में से अखिलेश यादव को विलेन कहा था. वे कई बार खुले तौर पर अखिलेश यादव की आलोचना कर चुके हैं. हालाँकि एक समय ऐसा भी था जब अमर सिंह मुलायम सिंह के बेहद करीबी थे और इन दोनों ने मिलकर उत्तर प्रदेश में कई बार चुनाव लड़ा था और कामयाबी हासिल की थी. जैसे जैसे मुलायम सिंह पार्टी से किनारे होते गये तो अमर सिंह ने भी सपा को छोड़ने का फैसला कर लिया था.

निधन के कुछ घंटे पहले ही किया था ट्वीट 

वहीँ अगर बात अमर सिंह की करें तो आज ही उनका ट्वीटर अकाउंट एक्टिव था. स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांचलि दी और सभी फॉलोअर्स को ईद अल अदहा के मके पर उन्हें बदाई दी थी. उनका ट्वीटर अकाउंट चेक करने से ये पता चलता है कि बीमारी के बाद भी वे ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते थे.