मीडिया का ध्यान भले जी आजकल किसी और मुद्दे पर हो लेकिन याद दिला दें कि राजस्थान का सियासी संकट अभी भी टला नही है. गहलोत सरकार रहेगी या जाएगी ये भी अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है. वहीँ जहां कांग्रेस अपने सभी विधायकों को कड़ी सुरक्षा में होटल में रखे हुए हैं वहीँ खबरों की माने तो बीजेपी विधायक भी भागे भाग फिर रहे हैं. इसके पीछे का कारण आइये समझते हैं.
तो अब कांग्रेस से डरी बीजेपी?
दरअसल अभी तक यही कहा जा रहा है था कि पायलट गुट या बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर अपने साथ ला सकते हैं. इसी से बचने के लिए गहलोत ने अपने गुट के सभी विधायकों को पहले जयपुर में रिसोर्ट में रखा उसके बाद उन्हें राजधानी से दूर एक फाइव स्टार होटल में रखा है. जहाँ वे कड़ी बिगरानी में हैं. हालाँकि अब बीजेपी को अपने विधायकों को लेकर डर सताने लगा है इसलिए अब बीजेपी भी रिसोर्ट पॉलिटिक्स में उतर आई है.
“यहाँ से वहां फिर वहां से यहाँ” क्यों भाग रहे हैं बीजेपी विधायक
दरअसल राजस्थान बीजेपी के कई विधायक गुजरात पहुँच चुके हैं. खबरों कि माने शनिवार को एक चार्टेड प्लेन से राजस्थान बीजेपी के विधायक पोरबंदर पहुंचे. सड़क के माध्यम से ये विधायक फिर सोमनाथ पहुंचे. इस मुद्दे पर गिर सोमनाथ भाजपा महासचिव मानसिंह परमार ने कहा, ‘विधायक सुबह गेस्ट हाउस छोड़ कर चले गए. मेरे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि वे कहां गए. मेरी जिम्मेदारी शनिवार को उनके पोरबंदर से सोमनाथ पहुंचने पर उन्हें अतिथि-गृह तक पहुंचाने की थी. मैं रात के खाने के बाद वहां से निकल गया था. वे यहां दो दिन रुकने वाले थे’ दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक देर रात सभी 6 विधायक सोमनाथ से किसी अज्ञात स्थान पर चले गये हैं.
मतलब अब कुल मिलकर अगर देखा जाए तो बीजेपी को अब ये लगाने लगा है कि कहीं इन सबके बीच गहलोत बीजेपी के कुछ विधायकों को ना तोड़कर सरकार बना ले. अभी तक ये डर सिर्फ कांग्रेस झेलती आ रही थी कि कैसे वे अपने विधायकों को भाजपा और पायलट गुट से बचाए.