राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में सोमवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 13 विधेयक पारित किए गए. भारी हंगामे के बीच कुछ बिलों को जहां चर्चा के बाद पारित किया गया वहीं ज्यादातर बिल बिना चर्चा के पारित किए गये.

ये भी पढ़ें- BJP ने इस समाजसेवी से की एक और आंदोलन की मांग
सदंन में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सभापति राजेन्द्र पारीक नें सोमवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हंगामे के बीच विपक्ष के नेता राजेन्द्र राठौड़ क्रोध में आकर जोरजोर से बोलने लगे तो अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी ने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल से उन्हे सदन से निलंबित का प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा । इस पर संज्ञान लेते हुए धारीवाल ने मौजूदा सत्र के लिए राठौड़ को सदन की कार्यवाही से निलंबित करने प्रस्ताव पेश किया, जिसे पारित भी कर दिया गया।
हंगामे के बीच 8 विधेयक पारित कराए गए । इसी बीच प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया नें शेष कार्यवाही का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया । जिसके बाद विपक्ष की गैर मौजूदगी में 5 विधेयक पारित कराए गए । इस तरह एक दिन में 13 विधेयक पारित कराने का भी विधानसभा इतिहास बना ।
Also Read: India’s growth projected at 4.5% for FY 21 says RBI
सदन में पारित हुए कुछ प्रमुख विधेयकों में क्या है, आप भी जानिएं..
- राजस्थान माल और सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक
- राजस्थान स्टांप संशोधन विधेयक
- राजस्थान माल और सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक
- राजस्थान कृषि उपज मंडी द्वितीय संशोधन विधेयक
- राजस्थान पुलिस (संशोधन) विधेयक
- राजस्थान महामारी विधेयक
- राजस्थान मदरसा बोर्ड विधेयक