बॉलीवुड में राजकुमार राव की नई फिल्म ‘छलांग’ का ट्रेलर आऊट हो गया है। ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही देश भर में प्रसिद्धी बटोर ली है। या यूँ कहें की रिलीज होते ही ट्रेलर ने छलांग लगाई है|
हंसल मेहता ने की है डायरेक्ट।
लंबे समय से सुर्खियों में रहने वाली इस फ़िल्म का ट्रेलर आखिरकार शनिवार को रिलीज कर ही दिया गया है। हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘छलांग’ में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा के अलावा मोहम्मद जीशान अयूब दमदार भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
हंसल मेहता ने इससे पहले भी शाहिद, सिटीलाइट्स, अलीगढ़, सिमरन जैसे बेहतरीन फिल्मों को डाइरेक्ट किया है। 13 नवंबर,2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म को भूषण कुमार, लव रंजन और अजय देवगन ने प्रड्यूस किया है।
क्या बताता है ट्रेलर?
यह फिल्म पूरी तरह से हरियाणा के ग्रामीण परिवेश पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजकुमार राव और जीशान अयूब स्पोर्ट्स टीचर के रोल में हैं। जबकि नुसरत भरुचा कंप्यूटर टीचर का रोल निभाती नज़र आएँगी। फ़िल्म में दोनो एक्टर्स नुसरत भरुचा को इंप्रेस करने में लगे हैं। बाद में प्राइड की बात आ जाती है और शुरू होता है दोनों के बीच कंपटीशन।
यह भी पढ़ें: लम्बे इंतेज़ार के बाद मुंबई में फ़िर चलेंगी मोनो रेल, सरकार ने की गाइडलाइंस जारी!