Indian Railway नित नए कीर्तिमान हासिल करती दिख रही है जो कि एक गर्व की बात है, हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पूर्वोत्तर Railway भारत में विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाने जा रही है। जिससे नार्थ ईस्ट की ही नहीं पूरे देश की शान बढ़ेगी।

बता दें इस पुल की ऊंचाई करीब 141 मीटर होगी, फिलहाल यूरोप में 139 मीटर ऊंचा रेलवे पुल है जिसके नाम विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का खिताब है। लेकिन अब इसके मुकाबले में भारत 141 मीटर ऊँचा पुल बनाने जा रही है जिसपर Railway करीब 280 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।
The word 'impossible' is not in Indian Railways' dictionary!
Indian Railways is constructing the world’s tallest pier bridge across river Ijai in Manipur, in its effort to transform the Northeast through seamless rail connectivity. pic.twitter.com/xohUzZFfk8
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 7, 2020
वर्तमान में पूर्वोत्तर भारत की बात की जाए तो अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा ही मात्र रेलमार्ग से जुड़े हुए हैं,इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम और नागालैंड में रेलवे का विस्तार बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन अब इन पांच राज्यों की राजधानियों को रेलवे से जोड़ने के लिए जिरीबाम-तुपुल-इंफाल के बीच नई लाइन बिछाई जा रही है।
Also Read – Health : कहीं आप भी तो नहीं खा रहे दवाई के नाम पर जहर ?
बता दें इसी लाइन पर मणिपुर में 141 मीटर ऊंचा पुल बनाया जा रहा है. इस पुल की लंबाई 703 मीटर है। जिरीबाम-तुपुल-इंफाल रूट पर 45 सुरंग बनाई जाएंगी, जिसमें उम्मीद की जा रही है कि इसके निर्माण का काम 2022 तक पूरा हो जाएगा। भारत के लिए गर्व की बात बनने जा रहे इस पुल की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक विडियो ट्वीट पर साझा करते हुए बताया और लिखा. यहां निर्माण काम काफी तेजी से चल रहा है,जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है।