भारतीय रेलवे ने दी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सौगात। अगले महीनों में आने वाले त्योहारों और यात्रियों की भारी मांग को देखकर खास ट्रेनें चलाने का फैसला लिया।त्यौहार के महीनों में व्यक्ति अपने घरों को जाने की होड़ में रहता है। ऐसे में रेलवे का यह निर्णय दोनों ही पक्षों के लिए लाभप्रद होगा। यदि आप भी इन दिनों घर जाने की योजना बना रहे हैैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है।
Also Read –मजहबी कट्टरता के खिलाफ फ्रांस ने किया सभी मस्जिदों को बन्द।

दिवाली और छट के लिए खास
दिवाली और छठ के समय होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने यात्रियों के लिए 100 से अधिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे के अनुसार यह सभी ट्रेन 30 नवंबर तक चलेंगीं। तो फिर आज आप लिस्ट चैक कर अभी से अपनी टिकट बुक करा लें। चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों में से कम से कम 46 ट्रेन यूपी बिहार के अलग-अलग जिलों में जाएंगी। यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच में भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन सबके अलावा देश की राजधानी दिल्ली, पटना, मुंबई कोलकाता और लखनऊ मार्ग पर कई ट्रेनें चलेंगी।

खास ट्रेनों की लिस्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसे चलेंगी खास ट्रेनें
Covid 19 अनलॉक 4.0 की प्रक्रिया के तहत रेलवे यह सभी खास ट्रेन चलायेगी। गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद और रेलवे के नए दिशा निर्देशों के बाद ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। कोरोना काल में किए गए ट्रेनों की कमी बढ़ती भीड़ को देखकर भारतीय रेल ने भीड़ कम करने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया। हालांकि कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए सभी ट्रेनों के लिए नए नियम कायदे बनाए जाएंगे।